चलती Train में चढ़ने के प्रयास में नीचे आते बचा यात्री, आरपीएफ जवान ने बचाया
Mhara Hariyana News, Mumbai
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर मंगलवार को Passenger की लापरवाही की वजह से उसकी जान पर आ बनी। दरअसल, Passenger चलती Train में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह पटरियों के नीचे जाने ही वाला था, तभी स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ने उसे पीछे खींच लिया।
इस घटना का वीडियो स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हो गया, जिसे वेस्टर्न Railway ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
सात सेकंड की क्लिप में कैद नजारा
7 सेकंड की क्लिप की शुरुआत में पैसेंजर भारी सामान के साथ चलती Train पर चढ़ने का प्रयास करता है। इस दौरान उसका वैलेंस बिगड़ता है। पैसेंजर Train की पटरियों के नीचे जाने ही वाला होता है, तभी वहां तैनात RPF कांस्टेबल सुशील कुमार पैसेंजर को पीछे से पकड़कर Trainसे दूर खींच लेते हैं, जिससे यात्री की जान बच जाती है।
रेलवे ने की जवान की तारीफ
वीडियो शेयर करते हुए वेस्टर्न रेलवे ने लिखा कि RPF कांस्टेबल सुशील कुमार की तत्परता और सूझबूझ से स्वराज एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहे यात्री की जान बच गई। पैसेंजर्स से अपील है कि रेलवे के नियमों का पालन करें, चलती Trainमें न चढ़ें और उतरे। रेलवे ने जवान के प्रयास की तारीफ की है।
रेल मंत्रालय ने भी पैसेंजर्स ने नियमों का पालन करने को कहा
रेलवे के इस ट्वीट को रेल मंत्रालय ने भी रीट्वीट कर यात्रियों से चलती Trainमें नहीं चढ़ने का अनुरोध किया। मंत्रालय ने लिखा "आइए जल्दीबाजी न करें, आपका जीवन किसी भी चीज से ज्यादा कीमती है! हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि चलती Trainमें न चढ़ें और न ही उतरें।"
पहले भी युवक गिर गया था
जयपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में एक युवक नीचे गिर गया। यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया। वहां मौजूद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान ने समय रहते यात्री को पकड़कर खींच लिया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।