logo

रुपयों को बनाया निवाला: लॉकर में रखे 18 लाख चट कर गई दीमक, महिला के आरोपों के बाद बैंक में हड़कंप

 
रुपयों को बनाया निवाला: लॉकर में रखे 18 लाख चट कर गई दीमक, महिला के आरोपों के बाद बैंक में हड़कंप

Mhara Hariyana News, Muradabad: मुरादाबाद के Bank Locker में रखे 18 लाख रुपये को दीमक खा गई। इसकी जानकारी Bank officers और Police को मिलने पर हड़कंप मच गया है। अधिकारी अब महिला से संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।  जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा में यह मामला सामने आया है।

महिला का आरोप था कि Bank Locker में लंबे समय से 18 लाख रुपये के नोट रखे थे। जब Locker का ताला खोला गया तो नोट में दीमक लगकर खराब हो गई थी। इसकी शिकायत Branch Manager से की गई। आशियाना निवासी Alka Pathak का आरोप है कि उन्होंने अक्टूबर 2022 में बेटी की शादी के लिए यह नकदी Locker में रखी थी।

बैंक की सूचना के बाद जब वह एग्रीमेंट रिन्यूअल के लिए गई तो उन्होंने Locker खोला तो वह अवाक रह गई। पूरी नकदी को दीमक चट कर गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर Bank officers में हड़कंप मच गया। उनका कहना है कि Locker में पैसों ने नहीं रखा जा सकता। इतनी बड़ी नकदी कैसे रखी इसकी जांच की जाएगी। आवश्यता पड़ने पर Police की भी मदद की जाएगी।