logo

Asia Cup 2022 एशिया कप में धनवर्षा

  चैंपियन Sri lanka को मिले करोड़ों रुपए, pak भी मालामाल; प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट Player of tournament को 12 लाख
 
sl
WhatsApp Group Join Now


Mhara Hariyana News, New Delhi। Asia Cup 2022 को श्री लंका के रूप में नया चैंपियन मिल गया है। श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तन को 23 रनों से हराकर छठी बार Asia Cup का खिताब अपने नाम किया।  मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Sri lanka श्रीलंका ने 170/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में pakistan पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 145 रन पर ऑल-आउट हो गई।

श्रीलंका के दो खिलाड़ी भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया। राजपक्षे ने 45 गेंद पर 71 रन की पारी खेली। वहीं, हसरंगा ने सिर्फ 21 गेंद में शानदार 36 रन बना दिए। साथ ही उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट भी लिए। इस जीत के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पैसों की बारिश कर दी


श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम हुई मालामाल
जीत के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल Asian Cricket Council  ने चैंपियन श्रीलंका को ट्रॉफी के साथ करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए दिए। जबकि रनर अप पाकिस्तान pakistan को लगभग 59.74 लाख रुपए प्राइज मनी मिली। वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट Player of tournament  वानिंदु हसरंगा को 11.94 लाख और प्लेयर ऑफ द मैच भानुका राजपक्षे को 3.98 लाख रुपए मिले।

राजपक्षे ने जमाई 9 बाउंड्री
पाकिस्तान  pakistan  के खिलाफ फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे भानुका राजपक्षे ने 157.77 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए। राजपक्षे की पारी की बदौलत ही श्रीलंकाई टीम 170 रन का स्कोर बना सकी। राजपक्षे की अर्धशतकीय पारी में 9 बाउंड्री लगाई। इसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।


हसरंगा बॉल-बैट दोनों से छाए
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने पूरे टूर्नामेंट में बैट और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। 25 साल के इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में 66 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किए। फाइनल में उनके 3 विकेट ने पूरा मैच ही बदल दिया।

उन्होंने पाकिस्तान  pakistan  की पारी के 17वें ओवर में तीन बल्लेबाज रिजवान (55), आसिफ अली (0) और खुशदिल शाह (2) के थे। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा और इसके बाद पाकिस्तान वापसी ही नहीं कर पाया।

आठ साल बाद फिर Asia Cup Champion बनी Sri lanka
श्री लंका टीम आठ साल बाद एशिया कप की विजेता बनी है। एशिया कप में छठी बार श्री लंका विजयी रही है और चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है  टीम 2014 के बाद इस मेगा टूर्नामेंट की चैंपियन बनी है। यह श्रीलंका का छठवां टाइटल है। इससे पहले उसने 2014, 2008, 2004, 1997,1986 में यह खिताब जीता था।