Australian Open: फाइनल में पहुंची सानिया-रोहन की जोड़ी, खिताब से बस एक जीत दूर
Australian Open: Sania-Rohan pair reach final, just one win away from title
Wed, 25 Jan 2023

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में मिक्स्ड डबल्स वर्ग के फाइनल में पहुंच गई है. ये सानिया का आखिरी ग्रैंडस्लैम होने वाला है और अब वो खिताब से केवल एक ही जीत दूर हैं. सेमीफाइनल में सानिया-रोहन का सामना ब्रिटेन के एन स्कूपस्की और अमेरिका की डी करावसिजक की जोड़ी से था. भारतीय जोड़ी ने ये मैच 7-6, 6-7, 10-6 से अपने नाम किया.
रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जिन्हें येलेना ओस्टापेंको और डेविड वेगा हर्नांडिज पर वॉकओवर मिला.