logo

T20 World Cup Final से पहले बाबर आजम ने छोड़ी टीम, तूफानी पेसर की भी छुट्टी

Babar Azam left the team before T20 World Cup Final, stormy pacer also left

 
Babar Azam left the team before T20 World Cup Final, stormy pacer also left
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप में अपना दम दिखाते हुए फाइनल में जगह बना ली है. अब 13 नवंबर को चैंपियन बनने के लिए उसकी टक्कर इंग्लैंड से होगी. इन सबके बीच पाकिस्तानी क्रिकेट में हलचल बढ़ गई है और खिलाड़ियों की अदला-बदली होने लगी है. इसी अदला-बदली के केंद्र में हैं पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम, जिन्होंने फाइनल से पहले अपनी टीम छोड़ दी है. (Photo: ICC)


इससे पहले कि आप कुछ और सोचें, यहां बात पाकिस्तानी टीम को लेकर नहीं बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग की हो रही है, जहां बाबर आजम और कराची किंग्स फ्रेंचाइजी का साथ खत्म हो गया है. (Photo: PSL)


PSL के आठवें सीजन के ड्राफ्ट से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन और ट्रेडिंग के तहत बाबर ने कराची किंग्स से रिश्ता खत्म कर लिया है. इसके बाद कराची किंग्स ने बाबर को पेशावर जाल्मी के साथ ट्रेड कर लिया है और अब नए सीजन से वह 2017 की चैंपियन पेशावर की ओर से खेलेंगे. (Photo: Twitter/Peshawar Zalmi)


बाबर आजम को पिछले सीजन में ही कराची किंग्स ने अपना कप्तान बनाया था, लेकिन उनके नेतृत्व में टीम सबसे आखिरी यानी छठे स्थान पर रही थी. खुद बाबर भी बल्ले से ज्यादा खास कमाल नहीं कर सके थे. (Photo: AFP)


मजेदार बात ये है कि बाबर के बदले में पेशावर ने दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक को कराची भेजा है. हाल ही में एशिया कप और फिर टी20 विश्व कप की टीम में चयन और कप्तानको लेकर शोएब मलिक ने बाबर पर सवाल खड़े किए थे. (Photo: AFP)

सिर्फ बाबर ही नहीं, बल्कि एक और चौंकाने वाला फैसला लिया है क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने. 2019 की चैंपियन इस टीम ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को रिलीज कर दिया है. नसीम फिलहाल पाकिस्तान के साथ टी20 विश्व कप फाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं.