logo

cricket: दो जुड़वां भाई, दोनों का दोहरा शतक, दोनों रहे नॉटआउट, ’14 घंटे’ में गजब इत्तेफाक

अनिश्चताओं के खेल में ये गजब इत्तेफाक 32 साल पहले हुआ था, जब दो जुड़वां भाइयों ने एक ही मैच में दोहरा शतक जड़ दिया था. दोनों ने मिलकर 14 घंटे से भी ज्यादा क्रीज पर बिताए थे और बना दिया था महारिकॉर्ड.
 
cricket: दो जुड़वां भाई, दोनों का दोहरा शतक, दोनों रहे नॉटआउट, ’14 घंटे’ में गजब इत्तेफाक
WhatsApp Group Join Now

जुड़वां फिल्म अगर आपने देखी हो तो ये जरूर देखा होगा कि कैसे, एक जो करता है, वही दूसरा भी करता है. पर, अगर क्रिकेट में कुछ ऐसा ही देखने को मिले तो? अनिश्चताओं के खेल में ये गजब इत्तेफाक 32 साल पहले हुआ था, जब दो जुड़वां भाइयों ने एक ही मैच में दोहरा शतक जड़ दिया था. इतना ही नहीं दोनों नॉटआउट भी रहे थे.दोनों ने मिलकर 14 घंटे से भी ज्यादा क्रीज पर बिताए थे और बना दिया था महारिकॉर्ड. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के मशहूर वॉ ब्रदर्स यानी मार्क वॉ और स्टीव वॉ की.


मार्क वॉ यानी छोटे मियां और स्टीव वॉ बड़े मियां. दोनों जुड़वा भाइयों ने लंबे वक्त तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला. लेकिन हम यहां उनके ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किए कमाल की नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में मचाए धमाल और उसमें दिखी समानता की बात कर रहे हैं.

एक ही मैच में दो जुड़वां भाइयों का दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में मुकाबला न्यू साउथ वेल्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच था. 20 से 23 दिसंबर 1990 के बीच खेला वो मुकाबला ड्रॉ रहा था. लेकिन 21 दिसंबर को जो वॉ बंधुओं ने किया था वो इतिहास बन चुका था. वॉ बंधु इस मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स का हिस्सा थे, जिसने पहले बैटिंग की थी.

न्यू साउथ वेल्स ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की थी. इन 601 रनों में 464 रन की पार्टनरशिप जुड़वां भाइयों यानी मार्क वॉ और स्टीव वॉ के बीच हुई थी, जो कि उस वक्त वर्ल्ड रिकॉर्ड था. मार्क वॉ ने 343 गेंदों का सामना करते हुए 229 रन बनाए थे. उनकी पारी में 35 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था. स्टीव वॉ ने 339 गेंदों का सामना करते हुए 216 रन बनाए. उनकी इनिंग में 24 चौके लगे. कमाल की बात ये रही कि इस दोहरे शतक को जमाने के बाद दोनों भाई नॉट आउट भी रहे.

’14 घंटे’ में बनाया था महारिकॉर्ड!
पर्थ में खेले मुकाबले में मार्क वॉ ने 446 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. जबकि स्टीव वॉ ने 407 मिनट बल्लेबाजी की थी. मतलब दोनों भाइयों ने टीम के स्कोर में 5वें विकेट के लिए 464 रन जोड़ने के लिए कुल मिलाकर 14 घंटे से भी ज्यादा का समय लिया था.