logo

मैच से पहले ‘ड्रामा’, टीम से किया बाहर, फिर बनाया कप्तान, बड़ा खिलाड़ी भी बीमार

'Drama' before the match, dropped from the team, then made captain, big player also ill
 
मैच से पहले ‘ड्रामा’, टीम से किया बाहर, फिर बनाया कप्तान, बड़ा खिलाड़ी भी बीमार
WhatsApp Group Join Now


दिल्ली की टीम को मंगलवार को मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का अहम मुकाबला खेलना है, मगर इस मैच से ठीक पहले दिल्ली की टीम में जबरदस्त ड्रामा हुआ. दिल्ली के कप्तान यश ढुल मुंबई के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे ग्रुप बी मैच से बाहर हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश ढुल ने पिछले 2 ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा भी नहीं लिया था. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने बीते दिन पुष्टि कर दी कि वो बीमार हैं.

ढुल के बाहर होने के बाद नीतिश राणा उन्हें रिप्लेस करेंगे, जिन्होंने खुद पिछले 2 दिन ट्रेनिंग नहीं की और ये भी काफी दिलचस्प है कि पहले दिल्ली ने खुद ही अनुशासनात्मक मामले की वजह से नीतिश राणा को बाहर बैठाया था. राणा दिल्ली की तरफ से पिछले 3 मुकाबले भी खेल पाए थे.

2 मैच पहले बाहर, अब बना कप्तान
इतना ही नहीं यश ढुल की गैरमौजूदगी में उपकप्तान हिम्मत सिंह टीम की अगुआई करेंगे, जिन्हें 2 मैच पहले टीम से बाहर कर दिया गया था. हिम्मत सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे. दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रणजी ट्रॉफी के सबसे हाईवोल्टेज मुकाबलों में से एक है. दिल्ली की टीम में अहम मैच में पहले हुए बड़े बदलाव से खलबली मच गई है. ऐसे में हिम्मत की कोशिश अपनी कप्तानी में दिल्ली को इस रणजी सीजन की पहली जीत दिलाने की होगी.

आखिरी से दूसरे पर है दिल्ली
दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 3 मुकाबले ड्रॉ रहे. 5 अंकों के साथ दिल्ली की टीम ग्रुप बी में 7वें स्थान पर है. वहीं मुंबई की बात करें तो वो 23 अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर है. मुंबई ने 5 में से 3 मुकाबले जीते. एक मुकाबला गंवाया और एक ड्रॉ खेला. दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में स्थिति के बाद तो दिल्ली के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी हो जाता है, क्योंकि वो ग्रुप में आखिरी से दूसरे स्थान पर है.