logo

FIFA वर्ल्ड कप:कतर के अल-बेत स्टेडियम में हुई ओपनिंग सेरेमनी

BTS बैंड की धुन पर थिरके फैंस
 
FIFA वर्ल्ड कप:कतर के अल-बेत स्टेडियम में हुई ओपनिंग सेरेमनी

Mhara Hariyana News

रविवार रात कतर में फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हुआ। कतर के अल - बेत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी हुई। ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले कतर के रेगिस्तान को दिखाया गया। इसके बाद हॉलीवुड एक्टर मोर्गन फ्रीमैन ने वीडियो के जरिए कतर की फुटबाॅल से जुड़ी स्टोरी सुनाई। सेरेमनी में BTS के लीड सिंगर जंगकुक ने परफाॅर्म किया। इसी के साथ 900 से ज्यादा कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। आखिर में झंडे लहराकर, अलग-अलग टीमों की जर्सी पहने कलाकारों ने डांस किया। आतिशबाजी के साथ ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई।

सेरेमनी में BTS के लीड सिंगर जंगकुक ने परफाॅर्म किया। इसी के साथ 900 से ज्यादा कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी।

रविवार से कतर में FIFA वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है। दर्शकों के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह प्राइज मनी के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इससे ज्यादा UEFA चैंपियंस लीग फुटबॉल (10.6 हजार करोड़ रुपए) और फॉर्मूला-1 मोटर स्पोर्ट्स (6.5 हजार करोड़ रुपए) में प्राइज मनी मिलती है।

फीफा वर्ल्ड कप का आगाज आज से होने जा रहा है।

 फीफा वर्ल्ड कप का आगाज आज से होने जा रहा है। दुनियाभर की 32 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। स्पोर्ट्स वेबसाइट ओप्टा एनालिस्ट ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए एक सर्वे किया है। इसमें वेबसाइट ने सुपर कम्प्यूटर की मदद से फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों का एनालिसिस किया है। इस पर मिले डेटा के अनुसार 6 टीमों को वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार माना जा रहा है।