Hockey World Cup: हॉकी विश्व कप के शुरआती मैच में भारत की धूम-दहाड़ जीत, 2-0 से स्पेन को दिया हरा

Mhara Hariyana News, स्पोर्ट्स :- Hockey World Cup में भारत का पहला मुकाबला स्पेन के साथ हुआ. भारत की बात करें तो वह 1982 के बाद पहली बार विश्व कप में ओलंपिक पदक जीतने के बाद मैदान में आया हैं. 1980 में ओलंपिक Gold जीतने के बाद टीम इंडिया 1982 हॉकी विश्व कप में खेली थी. भारत और स्पेन के बीच यह मैच राउरकेला के नए बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. Group में इन दो टीमों के अलावा इंग्लैंड और वेल्स भी है. भारत ने Hockey World Cup के अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से मात दी. पूल D में टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया इंग्लैंड ने इससे पहले वेल्स को 5-0 से शिकस्त दी. वह बेहतर गोल अंतर के कारण पहले स्थान बना हुआ है.
Amit Rohitas scored the first goal
टीम इंडिया के लिए अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने दो बहुत अच्छे Goal किए. अमित रोहिदास को Player Of The Match का ख़िताब मिला. भारत की शुरुआत ज्यादा तेज़ नहीं थी. शुरुआती पांच मिनटों तक स्पेन ने टीम इंडिया को काफी दौड़ाया , लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा भारत ने मैच में मजबूती बनाना शुरू किया, और 11वें मिनट में टीम इंडिया को इसका फायदा मिला. भारत को पहला पेनल्टी Corner मिला, लेकिन उस पर गोल नहीं हुआ. अगले ही मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिल गया. इस पर अमित रोहिदास ने शानदार गोल कर टीम इंडिया को 1-0 से बढ़त दिलाई.
Second goal in 26th minute
दूसरे Quarter में स्पेन को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला और वह गोल नहीं कर पाए. भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक ने शानदार बचाव करते हुए अपनी स्टिक से गेंद की दिशा को मोड़ दी. भारत ने 26वें मिनट में दूसरा गोल किया. दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने किया. उनका यह गोल लोग लम्बे वक़्त तक याद रखेंगे. इस विश्व कप में भारत का यह पहला फील्ड गोल है. हार्दिक स्पेन के Circle में गेंद को लेकर आगे बढ़ रहे थे. वह गोलपोस्ट के करीब खड़े ललित उपाध्याय को गेंद देना चाहते थे, लेकिन स्पेन के Defender से लगकर गेंद गोलपोस्ट में चली गई. हार्दिक ने टीम इंडिया को 2-0 से आगे कर दिया.
Team India was ahead till half time
Halftime तक टीम इंडिया मैच में 2-0 से आगे थी. उसने शुरुआती 30 मिनट में बेहतरीन खेल दिखाया हर तरह टीम इंडिया स्पेन से आगे थी. उसने गोल के लिए चार शॉट लगाए, जिसमें दो में सफल हुए. स्पेन ने तीन शॉट लगाए, एक भी गोल नहीं हुआ. तीसरे क्वार्टर में भारत को गोल करने का अच्छा अवसर मिला. 32वें मिनट में स्पेन के खिलाड़ियों की गलती की वजह से टीम इंडिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. सब आशा कर रहे थे कि अब गोल होगा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह Stroke लेने आए, लेकिन वह स्पेन के Goalkeeper को पार नहीं कर पाए. गेंद गोललाइन को पार नहीं कर सकी और टीम इंडिया को तीसरा गोल नहीं मिल पाया.
भारत: पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप सेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह.
स्पेन: एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, ज़ावी गिस्पर्ट, बोर्जा लाकाले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन (जीके), मार्क रेने, मार्क मिरालेस (कप्तान) , पेपे कुनील, मार्क रिकसेन्स, पाउ कुनील, मार्क विजकैनो.