logo

IND vs SL: ईडन गार्डन्स में दिखा कुलदीप का करिश्मा, श्रीलंका का सस्ते में सरेंडर

IND vs SL: Kuldeep's charisma shown in Eden Gardens, Sri Lanka surrender cheaply
 
IND vs SL: ईडन गार्डन्स में दिखा कुलदीप का करिश्मा, श्रीलंका का सस्ते में सरेंडर
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sport:-  जिस खिलाड़ी को 5 विकेट जैसा कमाल करने के बाद भी अगले ही मैच में हटा दिया गया, जिसे नई सीरीज में फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग होती रही, उसने मौका मिलने पर साबित भी कर दिया कि उन्हें लगातार मौके दिये जाने चाहिए. ये खिलाड़ी है कुलदीप यादव, जिनकी स्पिन के सामने श्रीलंका बल्लेबाज ऐसे फंसे, कि तेज शुरुआत के बावजूद मेहमान टीम सिर्फ 215 रन ही बना सकी. कोलकाता में वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कुलदीप यादव (3/58) के अलावा अक्षर पटेल (3 कैच) की फील्डिंग और मोहम्मद सिराज (3/30) की फिर से कसी हुई गेंदबाजी भी भारत के लिए अहम साबित हुई.


ईडन गार्डन्स में सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने अपनी पसंद के मुताबिक टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पिछले मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल होने के कारण भारतीय टीम ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया और उन्होंने निराश नहीं किया.

सिराज का आगाज, कुलदीप का कमाल
भारत के लिए एक बार फिर से मोहम्मद सिराज ने अच्छी शुरुआत की और छठे ओवर में अविष्का फर्नांडो को बोल्ड कर दिया. एक बार फिर लगा कि श्रीलंका की पारी यहीं से लड़खड़ाएगी लेकिन कुसल मेंडिस और अपना डेब्यू कर रहे युवा ओपनर नुवानिदु फर्नांडो ने मिलकर तेजी से 73 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया.

ये साझेदारी खतरनाक होती दिख रही थी और तभी कुलदीप की स्पिन का कहर बरपा दिया. अपने पहले ही ओवर में कुलदीप ने मेंडिस को LBW आउट कर दिया. अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने धनंजया डिसिल्वा को सिर्फ 1 गेंद में बोल्ड कर दिया.

लोअर ऑर्डर ने कराया 200 पार
यहां से टीम इंडिया के गेंदबाजों की वापसी हुई और अगले कुछ ओवरों में कुलदीप ने 2 और विकेट चटका दिए. जल्द ही श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 126 रन हो गया. शुरुआत में खासे महंगे साबित हुए उमरान ने भी कुछ भरपाई की और 2 विकेट हासिल किए. हालांकि, श्रीलंका के निचले क्रम में युवा स्पिनर दिनुथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने और कसुन राजीता ने भी अहम योगदान देकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. आखिर में सिराज ने 40वें ओवर में 2 विकेट चटकाकर श्रीलंकाई पारी का अंत किया.