शुभमन गिल की आंधी में उड़े रोहित और विराट, ICC भी मान गया लोहा
Rohit and Virat flew in the storm of Shubman Gill, ICC also agreed
Wed, 25 Jan 2023

Shubman Gill- शुभमन गिल का जलवा बरकरार है. इस जलवे के आगे भारत के विरोधी तो धूल फांक ही रहे हैं. अब अपनों को भी गिल ने इससे पीछे छोड़ना शुरू कर दिया है. गिल ने अपने देश की माटी पर जो पहले श्रीलंका के खिलाफ किया. फिर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ उससे भी विस्फोटक अंदाज में दोहराया. उसे देखने के बाद दुबई में बैठे ICC के आलाकमान भी उनका लोहा मान गए. नतीजा ये हुआ कि गिल देखते ही देखते ताजा ICC ODI Ranking में रोहित और विराट से आगे निकल गए हैं.