logo

भारतीय गेंदबाजों की ऐसी आंधी, 15 रन पर 5 बल्लेबाज सीधे पवेलियन में ‘गिरे’

भारत ने न्यूजीलैंड को 15 रन पर ही 5 झटके दे दिए. भारतीय गेंदबाजों ने 5 मेहमानों को मैदान पर जमने से पहले ही पवेलियन भेज दिया.
 
भारतीय गेंदबाजों की ऐसी आंधी, 15 रन पर 5 बल्लेबाज सीधे पवेलियन में ‘गिरे’
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyahna News, New Delhi
भारतीय गेंदबाजों के शनिवार को मैदान पर आते ही रायपुर में आंधी आई. 11 ओवर में तो गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या ने मेहमान टीम को 15 रन पर ही 5 झटके दे दिए. शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. उन्होंने पहले ही ओवर में फिन एलन को अपना शिकार बनाया. एलन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद सिराज ने हेनरी निकोल्स की पारी को 2 रन पर ही रोक दिया.

8 रन पर 2 झटके देने के बाद शमी ने मेहमानों को 7वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका दिया. डेरेल मिचेल का कैच शमी ने अपनी ही गेंद पर लपका. शमी और सिराज के तूफान को आगे ठाकुर और पंड्या ने बढ़ाया.


10वें ओवर की चौथी गेंद पर पंड्या ने अपनी ही गेंद पर एक हाथ से कॉनवे का कैच लपककर न्यूजीलैंड को 15 रन पर चौथा झटका दे दिया. लड़खड़ाती पारी को कप्तान टॉम लाथम भी नहीं संभाल पाए और शार्दुल ठाकुर के जाल में 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर फंस गए. लाथम महज एक रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए. 11 ओवर में ही भारतीय गेंदबाजों ने मेहमानों को पूरा दबा दिया.