logo

शुभमन गिल के शतक से किसे हुआ होगा सबसे ज्यादा दर्द, किसका टूटा दिल?

Who would have been hurt the most by Shubman Gill's century, whose heart was broken?
 
शुभमन गिल के शतक से किसे हुआ होगा सबसे ज्यादा दर्द, किसका टूटा दिल?
WhatsApp Group Join Now


अक्टूबर-नवंबर 2023 का वक्त क्रिकेट जगत के लिए बेहद अहम होगा. कारण- वनडे विश्व कप, जिसका आयोजन भारत में होना है. इस विश्व कप के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं और भारतीय टीम भी इनमें है. टीम इंडिया ने इसकी शुरुआत भी अच्छी की है. खास तौर पर शुभमन गिल के लिए इस साल विश्व कप की तैयारियों का आगाज जबरदस्त रहा है और धीरे-धीरे यह युवा बल्लेबाज बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करता जा रहा है. हालांकि, अगर उनकी जगह पक्की हो रही है, तो दूसरी ओर किसी और के सपने टूट रहे हैं.


शुभमन गिल ने बुधवार 18 जनवरी को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक जमा दिया. गिल का ये लगातार दूसरा शतक और कुल तीसरा वनडे शतक था. गिल ने इस शतक के साथ ही शिखर धवन और विराट कोहली (दोनों 24 पारी) के सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने के भारतीय रिकॉर्ड को भी तोड़ा. इसके अलावा गिल (19 पारी) ने शिखर धवन (17 पारी) के बाद भारत के लिए सबसे तेजी से 3 वनडे शतक भी पूरे किए.

धवन के उम्मीदों पर आखिरी चोट
गिल लेकिन सिर्फ धवन के रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ रहे, बल्कि अपनी हर पारी के साथ अनुभवी भारतीय बल्लेबाज की बची-खुची उम्मीदें और सपने भी तोड़ रहे हैं. सपना- अपने देश में विश्व कप खेलना और उसे जीतना. उम्मीद- किसी तरह अपने आखिरी विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाएं. लगातार दो शतक और रनों की बरसात के साथ गिल ने अब इन दोनों पर संभवतया पूरी तरह पर्दा गिरा दिया है.

पिछले करीब एक दशक से वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ भारत के सबसे सफल ओपनर और डबरदस्त जोड़ीदार रहे धवन को पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था. धवन के लिए पिछला साल बेहद खराब रहा था. न सिर्फ वह रन बना पाने में नाकाम हो रहे थे, बल्कि जो रन आए भी थे उनकी रफ्तार भी बहुत धीमी थी.

धवन ने 2022 में 22 पारियों में सिर्फ 34 की औसत और 74 की स्ट्राइक रेट से 688 रन ही बनाए. इसकी तुलना में गिल ने जनवरी 2022 से जनवरी 2023 के बीच 16 पारियों में ही 70 की औसत से 1000 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर रहा है.