ब्रिटिश और Australiaई PM में तकरार, अल्बनीज ने बेयरस्टो का फोटो दिखाया, सुनक ने सैंडपेपर की याद दिलाई
Mhara Hariyana News, London
England में खेले जा रहे एशेज Series की जंग रोमांचक हो चली है। शुरुआती दो टेस्ट में Australia की जीत के बाद तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी की। Series में कंगारू फिलहाल 2-1 से आगे हैं। वहीं, चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इस
Series में कई विवाद भी देखने को मिले। इनमें दूसरे टेस्ट में England के विकेटकीपर Boller जॉनी बेयरस्टो का विवादित स्टंपिंग भी शामिल है।
इस घटना को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंट गई थी। कुछ लोग इसे सही बताकर बेयरस्टो पर मैच अवेयरनेस की कमी बता रहे थे, तो कुछ लोगों ने Australian टीम पर खेल भावना के साथ नहीं खेलने का आरोप लगाया था। ब्रिटेन और Australia के PM भी इस विवाद में कूद गए थे। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और Australiaई पीएम एंथनी अल्बनीज ने एक-दूसरे के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी।
अब नाटो समिट में जब दोनों एक-दूसरे के सामने आए तो भी एशेज को लेकर तकरार जारी रहा। दोनों ने मीडिया के सामने कुछ तस्वीरें पेश कीं और जुबानी हमले भी बोले।
फोटो सेशन में एशेज की तस्वीरें दिखाई गईं
जब दोनों फोटो सेशन के लिए एकसाथ पहुंचे तो उनके पास कुछ पोस्टर्स थे। चूंकि England इस समय Australia के खिलाफ एशेज Series में पिछड़ रहा है, अल्बनीज ने फोटो खिंचवाते समय '2-1' स्कोरलाइन दिखाया। इसके जवाब में सुनक ने रविवार को हेडिंग्ले में England की जीत की तस्वीर दिखाई, जिसमें इंग्लिश Boller मार्क वुड और क्रिस वोक्स जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर के जरिये सुनक ने बताया कि Series अभी बाकी है और वह वापसी कर सकते हैं।
बेयरस्टो और सैंडपेपर गेट स्कैंड का हुआ जिक्र
हालांकि, इसके बाद Australiaई PM ने सुनक को नीचा दिखाते हुए दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के विवादित स्टंपिंग की तस्वीर दिखाई, जिसमें बेयरस्टो क्रीज छोड़कर आगे निकल जाते हैं। इस पर सुनक ने कहा कि इस तस्वीर ने उन्हें प्रोवोक कर दिया है। इसके बाद अल्बनीज ने वहां पैर से क्रीज बनाने की एक्टिंग की।
इस पर सुनक ने जवाब देते हुए Australia को 'सैंडपेपरगेट' स्कैंडल की याद दिलाई। ब्रिटेन के PM ने पलटवार करते हुए कहा, 'मुझे खेद है कि मैं अपना सैंडपेपर अपने साथ नहीं लाया।' दरअसल, 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान ही Australiaई क्रिकेटर्स डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। इस मामले में तीनों को सजा भी झेलनी पड़ी थी।