logo

बृजभूषण सिंह के बयान पर Bajrang Punia का पलटवार, कहा- Wrestler Narco test के लिए तैयार

 
बृजभूषण सिंह के बयान पर Bajrang Punia का पलटवार, कहा- Wrestler Narco test के लिए तैयार
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को Wrestlers को Narco test कराने की चुनौती दी थी। ओलंपिक पदक विजेता Wrestler Bajrang Punia ने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है। Bajrang ने बृजभूषण पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर संघ द्वारा किए गए घोटालों को गिनने हैं तो हम Narco test कराने के लिए तैयार हैं। Bajrang ने कहा- जिन लड़कियों ने शिकायत की है, वह भी Narco test कराने के लिए तैयार हैं।

Bajrang ने इसके साथ ही कोच विनोद तोमर, जितेंद्र और धीरेंद्र का भी Narco test कराने की मांग की है। इससे पहले फेसबुक पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बृजभूषण ने कहा था कि वह नार्को या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन Bajrang Punia और विनेश फोगाट को भी वही टेस्ट कराना होगा। 

पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार: बृजभूषण 
बृजभूषण ने लिखा था "मैं अपना Narco test, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और Bajrang पुनिया के भी ये टेस्ट होने चाहिए। अगर दोनों Wrestler अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मै उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं... बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज। मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं.... रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाई।।....जयश्रीराम"

क्या है मामला?
देश के शीर्ष Wrestlers ने जनवरी 2023 में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की बात कही थी। Wrestlers की मांग पर बृजभूषण के खिलाफ जांच समिति बनाई गई और धरना खत्म हो गया। हालांकि, जांच समिति की रिपोर्ट अप्रैल में आने के बावजूद बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
इसके बाद Wrestler फिर से धरने पर बैठ गए और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजदू धरने पर बैठे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। Wrestlers को खाप और कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। वहीं, बृजभूषण सिंह शुरुआत से ही खुद को निर्दोष बता रहे हैं। बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और उनके खिलाफ जांच चल रही है।