बजरंग पुनिया की हार पर बोले बृजभूषण, ट्रायल कराकर भेजते तो 65 किलो कैटेगरी में मेडल पक्का था
Mhara Hariyana News, New Delhi : Asians games में पहलवान बजरंग पुनिया की हार के बाद भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान दिया है। बृजभूषण ने कहा कि इस वर्ग में भारत को गोल्ड मेडल जीतना था।
Asians games में भारत के पदकों का आंकड़ा सौ के पार जा चुका है। वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बजरंग पुनिया को ईरान के खिलाड़ी रहमान से 8-1 की शिक्सत झेलनी पड़ी है। बजरंग पुनिया को बिना ट्रायल के Asians games में एंट्री मिली थी। वहीं, हार के बाद अब सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है।
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया का मेडल क्यों नहीं आया, इस पर जब दुनिया बोल रही है तो वे क्यों ने बोलें। 65 किलो वेट कैटेगरी में तो गोल्ड मेडल आना चाहिए था, क्योंकि कुश्ती को भारत सरकार राज्य सरकारें प्रमोट कर रही हैं। सभी पहलवानों पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है। इस वर्ग में एक भी मेडल नहीं आना दुख की बात है।