logo

बृजभूषण पर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी शोषण के आरोप, पीड़ितों को सुरक्षा देगी Police

 
बृजभूषण पर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी शोषण के आरोप, पीड़ितों को सुरक्षा देगी Police

Mhara Hariyana News, New Delhi
दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष Wrestlers का धरना-प्रदर्शन जारी है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता Wrestler इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। Wrestlers ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली Police एफआईआर दर्ज किया है, लेकिन Wrestler धरना खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं।

निगरानी समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची
सूत्रों के मुताबिक, WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ Wrestlers द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए गठित निगरानी समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और समिति की रिपोर्ट दिल्ली Police को सौंप दी गई है।

Wrestlers के वकील का बयान
Wrestlers के वकील नरेंद्र हुड्डा ने बताया- दिल्ली Police ने आईपीसी की धारा 354, 354(ए), 354(डी) और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। अन्य एफआईआर की कॉपी हमें उपलब्ध नहीं कराई गई क्योंकि यह सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी।

बृजभूषण पर विदेशों में भी Wrestlers का शोषण करने का आरोप
दिल्ली Police Wrestlers को सुरक्षा मुहैया कराएगी। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत कुल सात खिलाड़ियों ने दिल्ली Police से शिकायत की है। Police जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी। Wrestlers का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने देश ही नहीं विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के दौरान महिला Wrestlers का यौन शोषण किया है।

दिल्ली Police ने FIR की एक कॉपी Wrestlers को दी
दिल्ली Police ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की एक कॉपी Wrestlers को दे दी है। यह एफआईआर महिला Wrestlers की शिकायत पर दर्ज की गई है। वहीं, नाबालिग लड़की की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी Wrestlers को नहीं दी गई। वह सिर्फ पीड़िता के परिजनों को सौंपी जाएगी। इससे पहले प्रियंका गांधी ने Wrestlers से मिलने के बाद पूछा था कि एफआईआर की कॉपी किसी को क्यों नहीं दी जा रही है।

Police स्टेशन पहुंचे Wrestler
दिल्ली Police ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं। इसके बाद विनेश फोगाट सहित कई Wrestler दिल्ली के कनॉट प्लेस Police स्टेशन पहुंचे।