logo

भारत के पूर्व कोच ने चुनी world cup की टीम, Asian cup के लिए select हुए इन खिलाड़ियों को रखा बाहर

 
भारत के पूर्व कोच ने चुनी world cup की टीम, Asian cup के लिए select हुए इन खिलाड़ियों को रखा बाहर

Mhara Hariyana News, New Delhi
Asian cup का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान और नौ Srilanka में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने सारे मैच Srilanka में खेलेगी। उसका पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से कैंडी में होगा। टीम इंडिया के लिए अक्तूबर-नवंबर में होने वाले world cup के लिए यह शानदार मौका है। इसके लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है और Asian cup के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ी world cup में खेलेंगे। इसी बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने world cup के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है।

संजय बांगर ने टीम चुनते हुए एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में रखा है जिसका चयन Asian cup के लिए नहीं हुआ है। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को world cup में खेलने का दावेदार बताया है। भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले पुष्टि की थी कि वनडे world cup टीम Asian cup टीम के समान होगी। बांगर चाहते हैं कि टीम में एक बड़ा बदलाव किया जाए, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिले।

बांगर ने टीम चुनते हुए क्या कहा?
बांगर ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, "मेरे विशेषज्ञ बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव होंगे। वहीं, विकेटकीपिंग के लिए केएल Rahul और ईशान किशन को रखूंगा। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडरों के लिए मैं अक्षर पटेल और रवींद्र जड़ेजा दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों को प्राथमिकता दूंगा।" युजवेंद्र चहल भारत की Asian cup टीम में जगह बनाने से चूक गए। यहां तक कि बांगर की world cup सूची में भी इस लेग स्पिनर को कोई जगह नहीं मिली।

बांगर ने आगे कहा, ''एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे, जबकि विशेषज्ञ स्पिनर कुलदीप यादव होंगे। चार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह होंगे।" वनडे world cup के लिए भारतीय टीम का एलान पांच सितंबर को हो सकता है। तब तक भारतीय टीम Asian cup में दो मैच खेल चुकी होगी।

world cup के लिए संजय बांगर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल Rahul (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।