IND vs AUS Final: भारत का विश्व विजेता बनना तय! पिछले तीन वर्ल्ड कप में भी बना था ये अनोखा संयोग
IND vs AUS World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम और खिताबी मुकाबले के बाद आज 19 नवंबर को विश्व विजेता मिल जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। निर्णायक मुकाबले के लिए जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जोरशोर से तैयारी कर रही हैं। वहीं, आईसीसी की ओर से इस मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारी की गई है। खिताबी मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों की हार-जीत को लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच कुछ ऐसा अनोखा संयोग भी बना है, जिसे लेकर भारत के विश्व विजेता बनने के दावे किए जा रहे हैं।
दरअसल, वर्ल्ड कप फाइनल से मैच से पहले दोनों कप्तान का वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होता है। इस बार ये फोटो शूट अहमदाबाद के अडालज स्टेपवेल (अडालज की बावड़ी) करवाया गया। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के दाएं तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बाएं खड़े नजर आ रहे हैं। इसी फोटो के साथ पिछले तीन वर्ल्ड कप फाइनल के फोटो शूट को जोड़कर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पिछले तीन वर्ल्ड कप फाइनल का फोटो शूट हो रहा वायरल
वायरल फोटो में सबसे ऊपर 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल का फोटो शूट है, जिसमें एमएस धोनी दाएं और संगकारा बाएं खड़े हैं। वहीं दूसरी फोटो 2015 के वर्ल्ड कप फाइनल के पहले की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान दाएं और न्यूजीलैंड के कप्तान बाएं हैं। जबकि 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल की तीसरी फोटो में इंग्लैंड के कप्तान दाएं और न्यूजीलैंड के कप्तान बाएं खड़े हैं। इसी तरह वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के फोटो शूट में भारतीय कप्तान दाएं और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बाएं खड़े हैं। इसे संयोग बताकर इस बार भारत के जीतने की बात कही जा रही है।
पिछले तीन वर्ल्ड कप में घरेलू टीम ही बनी विश्व विजेता
क्रिकेट फैंस इसे अनोखा संयोग मानते हुए भारत की जीत के दावे कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले तीन वर्ल्ड कप में दाएं खड़े कप्तानों की टीम ही विश्व विजेता बनी हैं और इस बार भी यही होगा। इसके साथ ही पिछले तीन वर्ल्ड कप में ये चीज भी कॉमन है कि घरेलू टीम ही विश्व विजेता बनी है। इसलिए इस बार भी मेजबान भारत ही चैंपियन बनेगा।