भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, शमी-गिल और ऋतुराज चमके
Mhara Hariyana News, Mohali :
Bharat ने Australia को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है। मोहाली में खेले गए वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Australia ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली। Bharat के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए।
जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। ऋतुराज ने 71 रन और शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 49वें ओवर में शॉन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
1996 के बाद Australia के खिलाफ वनडे में पहली जीत
Bharat ने मोहाली में 1996 के बाद पहली बार यानी 27 साल बाद Australia के खिलाफ वनडे में जीत हासिल की है। यह दोनों के बीच इस मैदान पर छठा मैच था। इसमें से Bharat ने दो और Australia ने चार मुकाबले जीते हैं। 1996 के बाद Australia ने Bharat को 2006, 2009, 2013 और 2019 में खेले गए वनडे मैचों में हराया। यानी इस मैदान पर पिछले चार वनडे Australia ने जीते थे।
तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी Bharatiya टीम
सीरीज का दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के लिए विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना चाहेगी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम हो गई है।
Australia की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए Australia की शुरुआत खराब रही थी। शमी ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। वह चार रन बना सके। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 106 गेंदों में 94 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने वॉर्नर को शुभमन के हाथों कैच कराया। वॉर्नर ने 53 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली।
इसके बाद शमी ने स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया। वह 60 गेंदोम में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बना सके। मार्नस लाबुशेन 49 गेंदों में 39 रन, कैमरन ग्रीन 31 रन और मार्कस स्टोइनिस 29 रन बनाकर आउट हुए। जोश इंग्लिस ने 45 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली।