Pakisthan के खिलाफ छह साल से वनडे में नहीं हारा India, ऐसा है Asia Cup में रिकॉर्ड

Mhara Hariyana News, New Delhi
Asia Cup का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को हो गया। इस टूर्नामेंट में India का पहला मुकाबला दो सितंबर को Pakisthan से होगा। दोनों टीमें चार साल बाद वनडे में आमने-सामने होंगी। पिछली बार 2019 World कप के दौरान मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने Pakisthan को हराया था। Asia Cup Indian टीम के लिए World कप की तैयारियों का आखिरी मौका है। ऐसे में वह Pakisthan जैसी मजबूत टीम को हराकर टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत करना चाहेगी।
रत वनडे में Pakisthan के खिलाफ छह साल से नहीं हारा है। उसे पिछली बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शिकस्त मिली थी। उसके बाद India ने Asia Cup 2018 में Pakisthan को दो बार और World कप 2019 में एक बार हराया है। पिछले 10 मुकाबलों की अगर बात करें तो India को सात में जीत मिली है। Pakisthan ने तीन मैचों को अपने नाम किया है। India वनडे Asia Cup में Pakisthan से पिछली बार 2014 में हारा था।
India और Pakisthan के बीच पिछले 10 वनडे मुकाबले
साल सीरीज/टूर्नामेंट नतीजा
2019 World कप India 89 रन से जीता
2018 Asia Cup India नौ विकेट से जीता
2018 Asia Cup India आठ विकेट से जीता
2017 चैंपियंस ट्रॉफी Pakisthan 180 रन से जीता
2017 चैंपियंस ट्रॉफी India 124 रन से जीता
2015 World कप India 76 रन से जीता
2014 Asia Cup Pakisthan एक विकेट से जीता
2013 चैंपियंस ट्रॉफी India आठ विकेट से जीता
2013 द्विपक्षीय सीरीज India 10 रन से जीता
2013 द्विपक्षीय सीरीज Pakisthan 85 रन से जीता
Asia Cup में हेड टू हेड
वनडे Asia Cup में India और Pakisthan 13 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। India ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पर थोड़ी बढ़त बना रखी है। उसने 13 में से सात मैच में जीत हासिल की है, जबकि Pakisthan को पांच जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है।
वनडे में हेड टू हेड
India और Pakisthan के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान Pakisthan ने 73 मैच अपने नाम किए हैं। India को 55 मुकाबलों में ही जीत मिली है। चार मैचों में कोई नतीजा नहीं आया।
Asia Cup के लिए दोनों टीमें
India: Rohit Sharma (Captain), Hardik Pandya (Vice-Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Suryakumar Yadav, Tilak Verma, Ishan Kishan, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Akshar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami , Mohd. Siraj, the famous Krishna. Backup: Sanju Samson.
Pakisthan: Abdullah Shafiq, Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam (c), Salman Ali Agha, Iftikhar Ahmed, Tyeb Tahir, Mohammad Rizwan, Mohammad Haris, Shadab Khan (vc), Mohammad Nawaz, Usama Mir, Faheem Ashraf, Haris Rauf, Mohammad Wasim Jr., Naseem Shah, Shaheen Afridi.