logo

इंदौर टेस्ट में तीसरे दिन ही हारा भारत, आस्ट्रेलिया टीम नौ विकेट से जीती

 
sd
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Indore, इंदौर। इंदौर में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल कर ली है। शुक्रवार को इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने team india को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने 76 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने मात्र एक विकेट गवा कर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने चार मैचों की इस सीरिज में 2-1 से वापसी कर ली है। आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 49 रन की पारी खेली। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को मेहमान टीम आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का छोटा-सा टारगेट मिला था। हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दीं।

भारतीय स्पिनर्स शुरू के 11 ओवर प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदलते ही मैच की तस्वीर बदलने लगी। बॉल बदलने से पहले कंगारुओं ने महज 13 रन ही बनाए थे। बॉल बदलने के 7 ओवर बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शेष 63 रन बना डाले। मार्नस लाबुशेन marnus labushenने अश्विन Ashwin की बॉल पर चौका जमाकर टीम को जिमाया। ट्रेविस हेड travis head 49 और मार्नस लाबुशेन 28 नाबाद रहे।

इससे पहले, Team india ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई। भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था।