logo

India vs Bangladesh women T20 series:भारतीय टीम का अंतिम मैच मे निराशाजनक प्रदर्शन, टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती

 
India vs Bangladesh women T20 series:भारतीय टीम का अंतिम मैच मे निराशाजनक  प्रदर्शन, टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती


IND vs BAN T20: इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर की 41 गेंद पर 40 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 102 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी ने 10 गेंद रहते मात्र 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और क्लीन स्वीप से बच गई।

India vs Bangladesh women T20 series: भारत और बांग्लादेश महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा आर आखिरी मुक़ाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में मेजवान बांग्लादेश ने पलटवार करते हुए भारतीय टीम को चार विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ भारत का क्लीनस्वीप करने का सपना टूट गया और उन्हें सीरीज 2-1 से जीत कर संतोष करना पड़ा।


इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर की 41 गेंद पर 40 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 102 रन बनाए।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। हरमनप्रीत केम अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने थोड़ा इंटेंट दिखाया और 28 रन बनाए। इन दोनों के अलावा बाकी अन्य बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।  17वें ओवर में हरमनप्रीत के आउट होने के बाद भारत ने 11 रनों के अंदर छह विकेट गंवा दिए। नतीजा टीम मात्र 103 रनों का लकसी दे पाई।

भारत द्वारा दिये गए इस मामूली लक्ष्य को बांग्लादेशी ने 10 गेंद रहते मात्र 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और क्लीन स्वीप से बच गई। बांग्लादेशी की जीत में शमीमा सुल्ताना की अहम भूमिका रही। शमीमा ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। इसके अलावा निगार सुल्ताना (14) और सुल्ताना खातून (12) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। भारत ओर से देविका वैद्य और मीनू मणि ने दो-दो विकेट हासिल किए।

 

IND vs BAN playing-11
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राशि कनौजिया।

बांग्लादेश: शमीमा सुल्ताना, शाथी रानी, दिलारा अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर।


भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राशि कनौजिया।

बांग्लादेश: शमीमा सुल्ताना, शाथी रानी, दिलारा अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर।