logo

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान; अश्विन की वापसी

 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान; अश्विन की वापसी

Mhara Hariyana News, New Delhi : India और Austrilia के बीच तीन मैच की oneday series के लिए team india का एलान हो चुका है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुरुआती दो oneday मुकाबलों के लिए अलग टीम चुनी है, जबकि तीसरे oneday के लिए चुनी गई टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो world cup की टीम में हैं। 

हालांकि, रविचंद्रन अश्विन तीनों oneday मैचों के लिए टीम का हिस्सा हैं। वह लंबे समय बाद oneday टीम में वापस लौटे हैं। उन्होंने आखिरी oneday मैच जनवरी 2022 में खेला था। जून 2017 में Indian oneday टीम से बाहर होने के बाद अश्विन ने पिछले छह साल में सिर्फ दो oneday मैच खेले हैं। 
अक्षर पटेल तीसरे oneday के लिए टीम में हैं, लेकिन उनकी फिटनेस संदेह के घेरे में बनी हुई है। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर को world cup टीम में मौका मिल सकता है।

Austrilia के खिलाफ series के लिए Indiaीय टीम (शुरुआती दो oneday मैच के लिए)
लोकेश राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

तीसरे मैच के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

यह series दोनों टीमों के लिए oneday world cup की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम है। दोनों टीमें इस series में world cup के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेंगी। इस series का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में होगा। वहीं, दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर और तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में होगा। 
इसके बाद यही दोनों टीमें world cup में भी आठ अक्तूबर को आमने-सामने होंगी। oneday world cup 2023 में India और Austrilia एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। 

इस series के लिए Austriliaई टीम का एलान पहले ही हो चुका है। Austriliaई टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। नियमति कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को चुना गया है। 

कमिंस, स्मिथ, स्टार्क और मैक्सवेल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ series में नहीं खेल पाए थे।18 सदस्यीय टीम में चोटिल ट्रेविस हेड को नहीं शामिल किया गया है। ट्रेविस हेड की जगह लेने वाले मार्नश लाबुशेन को टीम में रखा गया है।

India के खिलाफ oneday series के लिए Austrilia की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।