logo

अंतरराष्ट्रीय रेसलर रौनक गुलिया को अस्पताल से मिली छुट्टी, कहा- अभी फिट नहीं हूं, वकील को थाने भेजा है

 
अंतरराष्ट्रीय Wrestler Rounak Gulia को Hospital से मिली छुट्टी, कहा- अभी फिट नहीं हूं, वकील को थाने भेजा है

Mhara Hariyana News, Hisar (हरियाणा) 
Hisar के सेक्टर 16- 17 के एक फ्लैट में रहने वाली अंतरराष्ट्रीय Wrestler Rounak Gulia ने Hospital से छुट्टी मिलने के बाद कहा कि अभी फिट नही हूं। दिल्ली के जिस थाने में FIR हुई है वहां पर आज वकील को भेजा है। उसके बाद पता चल पाएगा कि थाने में क्या शिकायत दी है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

जांच में सहयोग करूंगी- Wrestler
Wrestler Rounak ने बताया कि अभी तक Police की तरफ से मुझे कोई Notice नहीं मिला है और ही कोई Police कर्मी मेरे से पूछताछ करने के लिए आए। अगर, कोई जांच के लिए आता है जांच में सहयोग करूंगी और जो तथ्य है वो जांच के दौरान पेश किए जाएगें। जेलर Deepak Sharma ने मुझे बदनाम करने के लिए दिल्ली में झूठी FIR दर्ज करवाई है।

ये था पूरा मामला
मंगलवार को Wrestler Rounak Gulia ने परेशान होकर अपने हाथ की नस काट ली थी। Hospital में उपचाराधीन Wrestler Rounak ने बताया था कि  2016 में Ankit Gulia से लव मैरिज हुई थी। अब आपसी मनमुटाव के चलते सेक्टर 16- 17 के एक फ्लैट में अकेली रहती हूं। करीब डेढ़ साल पहले पति अंकित और जेलर Deepak Sharma से जान पहचान हुई थी। दोनों ने मिलकर मोबाइल एप पर काम शुरू किया था। दोनों का आपस में लेन देन था। छह महीने के बाद ही कंपनी बंद हो गई थी।

कंपनी में किसने कितनी इंवेशमेंट की इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता। Deepak Sharma से कभी रुपये नहीं लिए और न ही मेरे अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन हुई। Deepak Sharma बार बार फोन कर परेशान कर रहा है। इसके अलावा Police वालों से फोन करवाता है। 
जिस कारण तैनाव में चल रही हूं। इसी कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन के दौरान ध्यान नहीं दे पाई और बाहर हो गई। उन्होंने बताया कि Deepak Sharma कहता है कि 2 मार्च को मेरे पास आकर रुपये लिए। वो झूठ बोल रहा है। 27 फरवरी से मई तक रूस में प्रेक्टिस कर रही थी। हर रोज फोन पर धमकी मिल रही थी जिस कारण ये कदम उठाना पड़ा।

कानूनी लड़ाई लडूंगी 
Wrestler Rounak ने बताया कि ठीक होने के बाद ओल्मिपक में हिस्सा लेने के लिए अभ्याय करूंगी। उन्होंने बताया कि कानूनी लड़ाई लडूंगी। मुझे अफसोस है नस काटने जैसा कदम उठाना पड़ा।