logo

युवा नशे से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य बनाएं : करण चावला

नंगथला ने खरक पूनिया टीम को हराकर जीता फूलकां टूर्नामेंट
 
s

 
सिरसा, 11 फरवरी : भगत सिंह युवा क्लब की ओर से फूलकां गांव में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट नंगथला गांव की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उसने खरक पूनियां की टीम को हराया। मुख्यातिथि कांग्रेस के युवा नेता करण चावला ने विजेता टीम को 51 हजार रूपये नकद व उपविजेता टीम को 31 हजार की नकद राशि व टॉफी देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि करण चावला ने युवाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कि आजकल युवाओं में नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में युवाओं को इस बुराई से बचने के लिए खेलों में भागीदारी करनी चाहिए। इस दौरान विशेष अतिथि पूर्व प्राध्यापक धर्मेंद्र पाल शास्त्री ने कहा कि गांवों में युवाओं को खेलते हुए देखकर बड़ी खुशी होती है। वहीं बाजेकां से सरपंच प्रतिनिधि रिंका सिंह कंग ने टूर्नामेंट में पहुंची सभी 44 टीमों को बधाई देते हुए उनकी खेल भावना की प्रशंसा की।


आयोजनकर्ता सिद्धार्थ कुलडिय़ा ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नंगथला व खरक पूनिया के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए खरक पूनियां ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 117 रन का लक्ष्य रखा। जवाबी बल्लेबाजी में नंगथला टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9.3 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। नंगथला के लखन को 52 रन बनाने पर मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया, वहीं मैन ऑफ दी सीरिज रहे रवीन ने इस टूर्नामेंट में 105 रन बनाए और 8 विकेट लिए।

टूर्नामेंट में सुभाष धुंधवाल व सिद्धार्थ कुलडिय़ा ने कॉमेंट्री के जरीये खेल प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर रामचंद्र कुलडिय़ा, विजय सिंह, रामजी लाल खिचड़ सहित सैकड़ों खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।


* मेरा बालम थानेदार की गायिका जी.डी. कौर ने जीता खेल प्रेमियों का दिल
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मशहूर गायिका जी.डी. कौर को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्होंने अपने गीत मेरा बालम थानेदार सहित दो प्रस्तुतिया देकर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। गायिका जी.डी. कौर ने युवा को नशों से दूर रहने व कड़ी मेहनत करने का भी संदेश दिया।