logo

बड़ी राहत: वर्ल्ड कप से पहले कोर्ट में पेश हुए मोहम्मद शमी, पत्नी प्रताड़ना मामले में मिली जमानत

 
बड़ी राहत: वर्ल्ड कप से पहले कोर्ट में पेश हुए मोहम्मद शमी, पत्नी प्रताड़ना मामले में मिली जमानत

Mhara Hariyana News, Kolkatta : Indian cricketer मोहम्मद शामी को पत्नी प्रताड़ना मामले में मंगलवार को जमानत मिल गई। अलीपुर कोर्ट ने Mohammed Shami को सशरीर पेश होने का आदेश दिया था। Indian cricketer ने मंगलवार को कोर्ट में पेश होकर जमानत के लिए अर्जी दी। कोर्ट ने उनकी अर्जी मंजूर कर ली।

World cup से पहले Indian cricketer मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए। शमी के भाई मोहम्मद हासिम भी साथ में थे। दोनों ने जमानत के लिए अर्जी दी। न्यायाधीश ने याचिका मंजूर कर ली और दोनों को जमानत दे दी। 

शमी के वकील सलीम रहमान ने कहा, 'शमी और उनके भाई हासिम अदालत में पेश हुए। उन्होंने जमानत के लिए आवेदन किया। अदालत ने वह आवेदन मंजूर कर लिया है। कोर्ट में सलीम के अलावा वकील नजमुल आलम सरकार मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि 8 मार्च, 2018 को हसीन ने शमी और उनके भाई पर के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जादवपुर Police स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। 29 अगस्त 2019 को अलीपुर की एसीजेएम कोर्ट ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 
उस वर्ष 9 सितंबर को, अलीपुर जिला सत्र न्यायालय ने आदेश को निलंबित कर दिया। यह मामला करीब चार साल से वहां लंबित है।