logo

Pakistan: शतक की ओर इमरान खान, अबतक 97 केस दर्ज, हाई कोर्ट ने दी है राहत

Pakistan: Imran Khan towards century, 97 cases registered so far, High Court has given relief
 
Pakistan: शतक की ओर इमरान खान, अबतक 97 केस दर्ज, हाई कोर्ट ने दी है राहत
WhatsApp Group Join Now


Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना केस में तो राहत मिल गई है, लेकिन उनपर एक और केस दर्ज हुआ है. इमरान पर आतंक विरोधी कानूनों के तहत मामला दर्द किया गया है. इसके साथ ही वह केस के मामले में शतक पूरा करने वाले हैं. हालिया दर्ज मामले के साथ उनके खिलाफ अब कुल 97 केस दर्ज हैं. इमरान खान की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई है और वह गिरफ्तारी से बचने की जद्दोजहद कर रहे हैं.


इमरान खान शनिवार को लाहोर से इस्लामाबाद हाई कोर्ट पेशी के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में कथित रूप से उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दौरान उन्हें तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन काफिले में कुछ लोग घायल हो गए. दूसरी तरफ इमरान के घर पर पुलिस ने खूब तांडव किया. तकरीबन 10,000 पुलिसकर्मियों की टीम इमरान के घर शनिवार को रेड करने पहुंची थी, जहां समर्थकों और पुलिस में जमकर झड़प हुई.

इमरान के घर से हथियार मिलने का दावा
झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए और इमरान के कई समर्थकों को भी गंभीर चोटें आई. पुलिस ने दावा किया कि इमरान के समर्थकों ने उनपर पेट्रोल बम फेंके, पत्थरबाजी की और गोलियां भी चलाई. पुलिस टीम इमरान के घर सर्च वारंट लेकर पहुंची थी, जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए. आखिरकार पुलिस इमरान के घर में घुसी और तलाशी ली. एक अधिकारी ने बताया कि उनके घर से हथियार बरामद किए गए हैं.


अब कोर्ट में 30 मार्च को पेश होंगे इमरान
इमरान खान को कोर्ट में पेश होने के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ा, जहां उन्होंने एक ऑडियो मैसेज में बताया कि 20 मिनट बाद भी उन्हें कोर्ट में एंट्री नहीं मिली. बताया जाता है कि वह कोर्ट की दहलीज से ही अपनी पेशी दर्ज की और जज ने सुनवाई के बाद इमरान को बड़ी राहत दी. कोर्ट ने इमरान को अब 30 मार्च को भी पेश होने को कहा है.