logo

स्टेशन पर बोझा उठाने वाले कुली दीपक ने पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपिनशिप में जीता गोल्ड

 
स्टेशन पर बोझा उठाने वाले कुली दीपक ने पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपिनशिप में जीता गोल्ड
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Korba

कोरबा रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले दीपक पटेल ने दुर्ग के खुर्सीपार श्री राम चौक में आयोजित छत्तीसगढ़ में पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपिनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर कोरबा का नाम रोशन किया है। चैंपिनशिप में दीपक पटेल ने सबसे अधिक वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। 
जिसके बाद उन्हें कोरबा का कुली नंबर वन लोग कहने लगे हैं। दीपक की इस उपलब्धि पर साथी कुलियों में खुशी का माहौल है। 
उनका कहना है कि कुली लोगों का बोझा उठाता है मगर उसे मान सम्मान नहीं मिलता। उसे खेलने का समय भी नहीं मिलता। अगर बेहतर मंच मिले तो वे तथा उनके बच्चे भी खेलों में बहुत कुछ कर सकते हैं। 

दीपक पटेल ने  अंडर 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में स्कवाट में 165 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 85 किलोग्राम, डेड लिफ्ट में 110 किलोग्राम का वजन उठाया था। उन्होंने कुल 360 किलोग्राम वजन उठाकर सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर सभी कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया है। 

इससे पहले भी दीपक प्रो नेशनल कोलकाता और असम में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं। वहीं, दीपक पटेल ने बताया इस प्रतियोगिता में उनके साथ शामिल होने से सुरेश अनंत आए थे। 

जिसमें सुरेश अनंत ने भी एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। दीपक पटेल ने कहा इस कामयाबी को हासिल करने में पॉवर लिफ्टिंग के सचिव वेंकट राव और कोच रिकार्डो  गुनियन का महत्वपूर्ण योगदान है। 
दीपक पटेल की शानदार प्रदर्शन के लिए वार्ड पार्षद सुफल दास सहित  मोहल्ले वासियों ने भी विजेता खिलाड़ी दीपक पटेल को बधाई एवं शुभकामनाये दी हैं।

साथी कुली करेंगे सम्मान

वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले दीपक का साथी कुली सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब उनके बीच से किसी साथी ने इतने बड़े मंच पर गोल्ड मेडल जीता है। दीपक दूसरे कुलियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है और अब तो बस दीपक को सम्मान करने के लिए कार्यक्रम बना रहे हैं।