logo

सचिन तेंदुलकर को मिला 'गोल्डन टिकट', जय शाह ने विश्व कप के लिए किया आमंत्रित

 
सचिन तेंदुलकर को मिला 'गोल्डन टिकट', जय शाह ने विश्व कप के लिए किया आमंत्रित

Mhara Hariyana News, New Delhi : भारत में Oneday World cup का आयोजन पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक होना है। BCCI ने इस World cup को खास बनाने के लिए एक मुहिम चलाई है। उसने देश की नामचीन हस्तियों को World cup देखने के लिए आमंत्रित करना शुरू किया है। इस मुहिम का नाम 'Golden Ticket फॉर इंडिया आइकॉन्स' है। 

इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले दिग्गजों को World cup के मैच देखने के लिए Golden Ticket दिया जा रहा है। इस लिस्ट में Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar का नाम भी जुड़ गया है।

BCCI ने शुक्रवार (आठ सितंबर) को एक्स (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी दी है कि बोर्ड के सचिव जय शाह ने तेंदुलकर को Golden Ticket दिया। BCCI ने लिखा, ''क्रिकेट और देश के लिए एक गौरवशाली क्षण! हमारे "Golden Ticket फॉर इंडिया आइकॉन्स" कार्यक्रम के हिस्से के रूप में BCCI के सचिव जय शाह ने भारत रत्न Sachin Tendulkar को Golden Ticket प्रदान किया।

राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक Sachin Tendulkar की यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। अब वह आईसीसी क्रिकेट World cup 2023 का हिस्सा होंगे और लाइव मैच देखेंगे।''

तेंदुलकर के नाम World cup में सबसे ज्यादा रन
तेंदुलकर 2011 में World cup जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्हें 1992 से लेकर 2011 के बीच छह बार World cup खेलने का मौका मिला। तेंदुलकर के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 45 मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं। सचिन का औसत 56.95 का रहा है। उन्होंने छह शतक और 15 अर्धशतक लगाए। World cup में 152 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

 

अमिताभ बच्चन के लिए BCCI ने क्या लिखा था?
BCCI ने अमिताभ बच्चन और जय शाह की तस्वीर छह सितंबर को पोस्ट की थी। तब उसने लिखा था, ''हमारे गोल्डन आइकॉन्स के लिए Golden Ticket! BCCI के सचिव जय शाह को सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन को हमारा Golden Ticket पेश करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। एक महान अभिनेता और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी, अमिताभ बच्चन का टीम इंडिया के प्रति अटूट समर्थन हम सभी को प्रेरित करता रहता है। हम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में उनके शामिल होने से रोमांचित हैं।''