logo

Dhoni नहीं सहवाग थे CSK की पहली पसंद, रातभर में लिया गया था माही को Captain बनाने का फैसला

 
Dhoni नहीं सहवाग थे CSK की पहली पसंद, रातभर में लिया गया था माही को Captain बनाने का फैसला

Mhara Hariyana News, New Delhi
IPL के सबसे सफल Captains में शुमार महेंद्र सिंह Dhoni आज 42 साल के हो गए। इस साल अपनी Team Chennai Super किंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाने के बाद अब वह अगले साल फिर से खेलने की तैयारी में जुट गए हैं। अगले साल माही का खेलना तय नहीं है। IPL में एक Team ऐसी है जिसकी फैन फॉलोइंग गजब की है।

इस साल वह Team जहां भी गई वहां हजारों फैंस उस Team को सपोर्ट करने पहुंचे। होम Team की जगह सिर्फ उसी Team की जर्सी में फैंस दिख रहे थे।
 

यह Team कोई और नहीं बल्कि Dhoni की Chennai Super किंग्स (सीएसके) है। सीएसके IPL की सुपरहिट Team है। इस सीजन जिस मैदान पर भी वह खेले, वहां पीले रंग की बाढ़ आ गई। फैंस को लग रहा था कि यह Dhoni का आखिरी सीजन होगा, लेकिन माही अपने फैंस को एक साल और खेलकर गिफ्ट देना चाहते हैं।

उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम, हर जगह Dhoni का बोलबाला है, लेकिन क्या आपको पता है कि चेन्नई के लोगों के लिए थाला बने एमएस 2008 के ऑक्शन में सीएसके की पहली पसंद नहीं थे। Team के मालिक एन श्रीनिवासन किसी और खिलाड़ी को खरीदना चाहते थे।
 

2008 IPL ऑक्शन से पहले हुआ था यह ड्रामा
2008 में Chennai Super किंग्स के मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम कर चुके चंद्रशेखर ने एकबार एक इंटरव्यू में पूरी कहानी बताई थी। उन्होंने कहा था कि सीएसके के मालिक श्रीनिवासन की पहली पसंद महेंद्र सिंह Dhoni नहीं थे। चंद्रशेखर ने कहा कि 2008 में नीलामी से पहले एन श्रीनिवासन ने मुझसे पूछा था कि आप किसे खरीदने जा रहे हैं?

मैंने उनसे कहा Dhoni को। इस पर उन्होंने पूछा, वीरेंद्र सहवाग क्यों नहीं? श्रीनिवासन की पहली पसंद विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग थे।
 

चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने Dhoni की उपयोगिता के बारे में उन्हें बताया। मैंने कहा कि सहवाग मुझे उस स्तर की प्रेरणा नहीं देंगे, जबकि Dhoni एक Captain, एक विकेटकीपर और एक बल्लेबाज हैं, जो अपने दम पर मैच को पलट सकते हैं इसलिए मैंने उनसे पूछा कि क्या हमें उन्हें खरीदना चाहिए? चंद्रशेखर ने बताया कि रातभर में श्रीनिवासन का मन बदल गया और वह सुबह आकर मुझसे बोले कि Dhoni को खरीदना है। हालांकि, हमें डर था कि कहीं दूसरी कोई फ्रेंचाइजी हमसे अधिक खर्च करके Dhoni को अपनी Team में शामिल न कर ले।
 

चंद्रशेखर ने इस बारे में बताया है कि नीलामी के बारे में सोचकर मैंने Dhoni के लिए अपनी खर्च राशि 1.4 मिलियन डॉलर तक बढ़ा दी और इसके बाद भी Team यानी प्लेइंग-11 बनाने की कोशिश की, क्योंकि पूरी Team के लिए हमारे पास पांच मिलियन डॉलर ही थे। मगर जैसे-जैसे नीलामी करीब आई तो किसी ने कहा कि Dhoni पर 1.8 मिलियन डॉलर तक की बोली लग सकती है। इसलिए मैंने उनसे कहा कि अगर Dhoni पर 1.5 मिलियन से अधिक बोली लगी तो मैं उन्हें जाने दूंगा, क्योंकि हमें पूरी Team बनानी थी।

 

अंत में Dhoni को सीएसके ने 1.5 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था। इसके बाद से Chennai Super किंग्स को Dhoni ने IPL की सबसे सफल Teams में शामिल कर दिया। मौजूदा वक्त में Dhoni Chennai Super किंग्स के Captain ही नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी की पहचान हैं। सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली ये Team अब तक माही की Captaini में पांच बार IPL खिताब अपने नाम कर चुकी है। 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में Chennai Super किंग्स को पांच खिताब जिता चुके महेंद्र सिंह Dhoni IPL में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं।