logo

Saurav Ganguli ने Asia cup टीम में Akshar Patel के चयन को सही बताया, India-Pakisthan मैच पर कही बड़ी बात

 
Saurav Ganguli ने Asia cup टीम में Akshar Patel के चयन को सही बताया, India-Pakisthan मैच पर कही बड़ी बात

नई दिल्ली 
Asia cup के लिए Indian टीम का चयन हो चुका है। अनुभवी लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal के नहीं चुने जाने पर काफी विवाद हुआ। उनके स्थान पर Akshar Patel को टीम में लिया गया है। इस कारण कुछ Cricket एक्सपर्ट और प्रशंसकों ने चयनकर्ताओं की आलोचना भी की। हालांकि, India के पूर्व कप्तान और बीसीसीबी के पूर्व अध्यक्ष Saurav Ganguli इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने अक्षर के चयन को सही ठहराया है।

India के पूर्व कप्तान Ganguli ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''Akshar Patel का चयन सही है। उन्हें चुनकर सही काम किया गया है। वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। आप सिर्फ तीन ही स्पिनर को चुन सकते हैं और उन्होंने सही काम किया।''

अक्षर के अलावा टीम में रवींद्र जडेजा और Akshar Patel स्पिन गेंदबाज के रूप में हैं। जडेजा और अक्षर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं।

बुमराह की फिटनेस और बेहतर होगी: Ganguli
Asia cup टीम में जसप्रीत बुमराह को भी रखा गया है। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी की है। वह चोट के कारण 11 महीने तक पेशेवर Cricket से दूर रहे थे। Ganguli ने बुमराह के बारे में कहा, ''उन्होंने अभी टी20 Cricket से वापसी की है। वनडे में उन्हें 10 ओवर फेंकने पड़ेंगे। समय के साथ उनकी फिटनेस बेहतर हो जाएगी।'' बुमराह ने आयरलैंड में खेले गए दो टी20 मैचों में चार विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

India-Pakisthan मैच में कौन जीतेगा?
Ganguli से जब India और Pakisthan के मैच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो टीम अच्छा खेलेगी वही जीतेगी। उन्होंने कहा, ''Pakisthan की टीम अच्छी है। उससे भी अच्छी Indian टीम है। जो टीम अच्छा खेलेगी वही जीतेगी।''

मुल्तान में खेला जाएगा Asia cup का पहला मैच
इस बार टूर्नामेंट का आयोजन 'हाइब्रिड मॉडल' में होगा। Asia cup के चार मैच Pakisthan और फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। वह Pakisthan के खिलाफ दो सितंबर को उतरेगी। यह मैच कैंडी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में छह टीमों को दो-दो ग्रुपों में बांटा गया है।

ग्रुप-ए में India, मेजबान Pakisthan और नेपाल है। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है। उद्घाटन मुकाबला Pakisthan और नेपाल के बीच मुल्तान में 30 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, श्रीलंका की जमीन पर पहला मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कैंडी में होगा।