logo

Sydney test, अब उसी खिलाड़ी ने कहा- नहीं पता Team से क्यों निकाला गया

 
Sydney test, अब उसी खिलाड़ी ने कहा- नहीं पता Team से क्यों निकाला गया

Mhara Hariyana News, Mumbai
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरु होने वाली Test Series के लिए हनुमा विहारी को भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद हनुमा को Indian Team में शामिल किया गया था। उन्होंने 16 Test Match भी खेले हैं। पिछले साल 2022  जुलाई को विहारी ने पिछला Test Match खेला था। उसके बाद से ही विहारी को नजरअंदाज कर दिया गया। वेस्टइंडीज टूर में न शामिल किए जाने पर विहारी ने खुलकर अपनी बात रखी है।

विहारी ने कहा, "यह बिल्कुल ही दुख की बात है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि किस कारण से मुझे Team में शामिल नहीं किया गया है। बस यही बात मुझे परेशान कर रही है। किसी ने भी मुझसे बात नहीं की और न ही मुझे Team से निकाले जाने का कारण बताया। 
मुझे इसको स्वीकार करने में थोड़ा समय लगा और मैं अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देख चुका हूं, इसलिए मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। अब मैं ज्यादा दबाव नहीं लेता, चाहे मैं Team में हूं या नहीं। मेरे सामने और भी Match जीतने के लिए हैं और अंत में ट्रॉफी ही मायने रखती है।"

इसी बीच भारत के कप्तान Rohit शर्मा ने इसकी पुष्टि कर दी है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो Test Match में वह नए ओपनिंग पार्टनर के साथ नजर आएंगे। इस Test Match के साथ भारत अपनी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल की भी शुरुआत करेगी। 
Rohit के साथ बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। आईपीएल 2023 में जायसवाल का फॉर्म शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे, वहीं 26 फर्स्ट क्लास पारियों में 80 के ऊपर की औसत है। पिछले साल दलीप ट्रॉफी के Final में यशस्वी ने दूसरी पारी में 265 रन बनाए थे।

वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा की जगह शुभमन गिल Bolling करते दिखेंगे, जो पहले Rohit के साथ पारी की शुरुआत करते थे। पुजारा को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप Final में खराब प्रदर्शन के चलते Team से निकाल दिया गया है। Rohit ने बताया है कि गिल तीसरे नंबर पर ही खेलना चाहते हैं क्योंकि उन्हें वहां Bolling करना पसंद है। हेड कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत के दौरान शुभमन ने बताया कि उन्होंने उनके क्रिकेट करियर में तीसरे या चौथे नंबर पर ही Bolling की है और वह Team के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। 

Rohit ने कहा, "मुझे लगता है हम पूरी कोशिश करेंगे कि यह जोड़ी लंबे समय तक चले, क्योंकि हम काफी समय से एक बाएं हाथ का बल्लेबाज ढूंढ रहे थे। अब जब हमारे पास एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है तो हम आशा करते हैं कि वह Team के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा और Team में अपनी जगह पक्की करेगा।"