एशेज में पहले दिन ही बैजबॉल का कमाल; इंग्लैंड ने सबसे कम गेंद खेलकर पारी घोषित की, दिग्गज भी हैरान

Mhara Hariyana News, New Delhi
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैक्कुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम अलग अंदाज में खेल रही है और लगातार जीत हासिल कर रही है। बैजबॉल के दौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने के लिए सभी उत्साहित हैं। इसका असर मैच के पहले दिन ही देखने को मिला।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और जैक क्राउली ने चौके के साथ मैच की शुरुआत की। इसके बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बनाते रहे। 78वें ओवर में जो रूट और ओली रॉबिंसन ने मिलकर 20 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद ही बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 393/8 था। रूट शतक लगाकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे और रॉबिंसन भी उनके साथ थे। इन हालातों में स्टोक्स ने पारी घोषित कर सभी को हैरान कर दिया।
गेंदों के लिहाज से एशेज सीरीज के इतिहास में पहली बार किसी कप्तानी ने सिर्फ टीम के 468 गेंद खेलने के बाद पारी घोषित कर दी। इससे पहले किसी कप्तान ने मैच की पहली पारी सिर्फ 78 ओवर में नहीं घोषित की थी। बेन स्टोक्स के इस फैसले से सभी हैरान रह गए। दिग्गजों ने भी इस पर अपनी राय रखी। कुछ लोगों ने इसे सही फैसला बताया तो कुछ ने इसे पागलपन करार दिया।
क्या है मैच का हाल?
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की। जो रूट ने नाबाद 118 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 78 और जैक क्राउली ने 61 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14/0 है। इंग्लैंड की टीम 379 रन आगे है।