logo

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा में दो दिवसीय स्पोट्र्स फेस्ट शुरु

जनसंचार विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र हरमन ने 200 मीटर दोड में पाया प्रथम स्थान
 
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा में दो दिवसीय स्पोट्र्स फेस्ट शुरु
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

सिरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में सोमवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु हुई। जिसका शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अर्जुन अवार्डी डीएसपी जयभगवान व सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल अजय कुमार ने शिरकत की। खिलाडिय़ों की संख्या अधिक होने के कारण सभी विभागों को अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया। जिनमें स्पोर्टस स्ट्राइकर्स, मास मास्टर्स, कंप्यूटर हैकर्स, जियो ग्राफ र्स, मैनेजमेंट स्ट्राइकर्स, सांइस राकर्स, बीए ब्लास्टर, एनसीसी केडेट शामिल रही। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी विद्यार्थियों को खेल को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई गई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां की अगुवाई में सभी खिलाडिय़ों को खेल भावनाओं का निर्वाह करने का संदेश दिया गया। पहले दिन दौड़ व रिले दौड़ के अलावा शॉट पुट, लांग जंप, हाई जंप, फुटबॉल, बैडमिंटन, शूटिंग आदि मुकाबले करवाए गए।

s
वार्षिक एथलेटिक्स मीट में पहले दिन जनसंचार विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र हरमन ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ  से सुमित सिंगला, डॉ. अनिल कुमार बेनीवाल, पवन कुमार, अनिल महतानी, गौरव वसूजा, राजेंद्र सिंह, डा. इंदरजीत, डा. रमेश कुमार नोखवाल सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।