Smriti Mandhana की किस्मत में क्या है? फैसला आज, RCB इस मामले में बन सकती है WPL 2023 की पहली टीम

दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग में आज स्मृति मांधना के लिए दिन बड़ा है. उनके नसीब में क्या है, आज ये तय होना है. RCB को लेकर आज सबसे बड़ा फैसला होने वाला है. जिस तरह से मुंबई इंडियंस WPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनीं. क्या उसी तरह अब RCB भी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम होगी, आज ये तय होगा.
WPL 2023 में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला यूपी वॉरियर्स से होना है. ये मुकाबला वैसे तो दोनों टीमों के लिए अहम है. लेकिन, स्मृति मांधना के नेतृत्व वाली RCB के लिए इसका मोल थोड़ा ज्यादा है. अब इतने बहुमुल्य मैच को कोई हार कैसे सकता है? लिहाजा RCB के लिए भी हारना मना है.
RCB आज ही बाहर या रहेंगे बरकरार, फैसला आज
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हार और जीत का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सेहत पर क्या असर पड़ेगा, अब जरा वो जान लीजिए. RCB अगर यहां हारी तो इसी के साथ उनके लिए टूर्नामेंट में सब खत्म हो जाएगा. आधिकारिक तौर वो WPL 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी.
लेकिन, अगर जीते तो आगे टूर्नामेंट में रोमांच पैदा हो जाएगा. जीत से लीग में आगे बढ़ने की उनकी उम्मीद बची रहेगी. RCB के लिए अच्छी चीज ये हुई है कि मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया है. अब RCB तो अपने सभी मैच जीते ही साथ ही दिल्ली कैपिटल्स अपने अगले मैच में यूपी वॉरियर्स को हरा दे और गुजरात जायंट्स भी अपना अगला मैच यूपी वॉरियर्स से जीत ले तो उस सूरत में स्मृति मांधना एंड कंपनी की की किस्मत चमक सकती है.
RCB के लिए आज हारना मना है!
पर इन सबसे पहले गेंद अभी RCB के पाले में है. और, लीग में अपने 5 में से 5 मैच हार चुकी टीम को करना ये है कि अपने छठे मैच में यूपी वॉरियर्स को हर हाल में हराना है.