Sonipat में हुई पंचायत में बोले Wrestler- न्याय नहीं मिला तो एशियन गेम्स ट्रायल में भाग नहीं लेंगे
Mhara Hariyana News, Sonipat (Haryana)
हरियाणा के Sonipat में ओलंपियन Sakshi मलिक ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो Wrestler एशियन गेम्स के ट्रायल में भाग नहीं लेंगे। उनके पास धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उन पर समझौते का दबाव है। Minor Wrestler के बयान पहले ही बदल चुके हैं। बाकियों को भी लगातार तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
छोटूराम धर्मशाला में शनिवार को किसान संगठन, सर्वखाप व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पंचायत हुई। इसमें Sakshi मलिक ने कहा कि न्याय के लिए Wrestler लड़ाई को जारी रखेंगे। जब तक Wrestlers को न्याय नहीं मिलेगा वह संघर्ष करते रहेंगे। ऐसे में वह एशियन गेम्स के ट्रायल में भी भाग नहीं लेंगे।
Brijbhushan की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा। 15 दिन का समय दिया गया था। मैंने पहले दिन से कहा था कि आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। मेरी दिल्ली पुलिस से कोई बात नहीं हुई है, साथ ही फिर दोहराया कि सभी तीनों Wrestler एक साथ हैं। Bajrang, विनेश और वह एक साथ न्याय की लड़ाई जारी रख रहे हैं। Sakshi मलिक ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष के यहां महिला Wrestler को ले जाने के दिल्ली पुलिस के कदम पर सवाल खड़ा किया।
उन्होंने कहा कि महिला Wrestlers की मानसिक स्थिति को समझने का प्रयास करें, यह भी एक तरह का शोषण है। पॉक्सो मामले में हमने देखा कि शिकायतकर्ता का बयान बदल गया है। जब तक Brijbhushan को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक जांच प्रभावित हो सकती है। Brijbhushan Wrestlerों पर दबाव डाल रहे हैं।
बहन-बेटियों की इज्जत उछालकर कभी नहीं करेंगे राजनीति, गर्दन कटवाने को भी तैयार : Bajrang पूनिया
ओलंपियन Wrestler Bajrang पूनिया ने कहा कि बहन-बेटियों की इज्जत उछालकर वह राजनीति नहीं करेंगे। आंदोलन उनके लिए मान-सम्मान की लड़ाई है, जिसके लिए वह गर्दन भी कटवा सकते हैं। Brijbhushan से उनकी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।
जिस तरह से खाप व पंचायत अपनी बेटियों के साथ खड़ी हैं, उसी तरह से वह भी साथ दे रहे हैं। Wrestler 15 जून तक सरकार की तरफ से कार्रवाई का इंतजार करेंगे। ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इसके लिए 16 या 17 जून को ही कॉल कर दी जाएगी। खाप नेताओं ने भी कहा कि 15 जून के बाद 16 या 17 जून को Bajrang के एक कॉल पर एकजुट होकर उसके साथ खड़े होंगे और जो वह निर्णय लेगा, उसमें उनका पूरा साथ दिया जाएगा।