logo

Luxury car में मिला चुराया गया बच्चा; Gang की तीन महिलाओं से बात कर Police भी रह गई भौंचक

 
Luxury car में मिला चुराया गया बच्चा; Gang  की तीन महिलाओं से बात कर Police भी रह गई भौंचक

Mhara Hariyana News, Vaishali
 बिहार में बच्चा चोरी की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं, लेकिन यकीन करना मुश्किल है कि संगठित Gang में ठीकठाक नजर आने वाली महिलाएं एक्टिव हैं। चोरी गया बच्चा हाजीपुर में Luxury car के अंदर बरामद हुआ तो चौंकाने वाली हकीकत दिखी।
उन्हें देखकर पहली नजर क्या, बातचीत के बाद भी police बमुश्किल मान सकी कि बच्चा तस्करी करने वाली महिलाएं हैं। जब गायब कराया गया बच्चा Hazipur औद्योगिक क्षेत्र से Luxury car में recover हुआ तो पूछताछ में खुलते-खुलते यह सामने आया कि ऐसे Gang अब संगठित तौर पर काम कर रहे हैं। तीन महिलाएं, तीन पुरुष और Luxury car। राजधानी पटना ही असल ठिकाना, वैसे टारगेट की तलाश हर तरफ। Gang के Working pattern का खुलासा वैशाली police ने इन सभी से पूछताछ के बाद किया।

ऐसे हुआ खुलासा 
बचपन बचाओ आंदोलन टीम को सूचना मिली थी कि एक child की डील पटना में होनी है। सूचना मिलते ही टीम ने पटना police से संपर्क किया और पटना police की टीम के साथ पूरे Gang का police और टीम के लोग पीछा करने लगे। लेकिन पटना में डील न करके सभी लोग हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर निकल गए। इस दौरान टीम और police भी Gang  का पीछा करती रही लेकिन वह लोग मुजफ्फरपुर से मोतीपुर होते हुए फिर हाजीपुर की तरफ लौट गए। लगभग 36 घंटे तक चूहे बिल्ली का यह खेल चलता रहा।

Hazipur में हुई गिरफ्तारी 
Hazipur के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के समीप एक होटल के आसपास Luxury car से छह लोग उतरे। इसकी सूचना तुरंत पटना police ने वैशाली police को दी। सूचना मिलते ही वैशाली police एक्टिव हुई और मौके पर पहुंच आरोपी तीन महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। police ने Luxury car की पिछली सीट पर एक मासूम को भी बरामद किया है। बचपन बचाओ आंदोलन टीम ने child को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह हैं आरोपी 
गिरफ्तार आरोपियों में जहानाबाद निवासी रेखा सिन्हा, नालंदा निवासी Deepak कुमार, मुजफ्फरपुर निवासी सविता देवी, वैशाली निवासी लवलेश कुमार, रेखा सिन्हा का पुत्र आशीष कुमार और पटना की मुन्नी देवी शामिल है।

आरोपी ने दी दलील 
गिरफ्तार किए गये उन आरोपियों में से एक आरोपी Deepak कुमार का कहना है कि हमलोग तस्करी नहीं करते हैं। नवजात बच्ची की मां ने हमलोगों को स्वेच्छा से दिया है। Deepak ने बताया कि यह सभी लोग मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं। जिन्हें बच्चा नहीं होता है वैसे लोगों को हमलोग बच्चा उपलब्ध करवाते थे।

police ने बताया- सभी तस्कर हैं 
इस संबंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 6 बच्चा तस्कर को arrest कर jail भेज दिया गया है। यह सभी बच्चा को कम कीमत पर खरीद पर अधिक दाम में बेचते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरा Gang  पटना से संचालित होता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस Gang  के सदस्य बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय हैं।
उन्होंने बताया कि बिहार से बाहर भी यह Gang काफी सक्रिय है। इस Gang  का कनेक्शन hospitals से होता है जहां से नवजात बच्चों की चोरी कर यह लोग बाजार में बेचने का कार्य करते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि police इस सरगना के अन्य लोगों की तलाश कर रही है।