logo

अब्दुल रहमान मक्की ने जेल से जारी किया वीडियो, कहा- भारत की वजह से घोषित हुआ ग्लोबल टेररिस्ट ​​​​​​​

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने हाल ही में पाकिस्तानी आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की को सोमवार को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है.
 
अब्दुल रहमान मक्की ने जेल से जारी किया वीडियो, कहा- भारत की वजह से घोषित हुआ ग्लोबल टेररिस्ट
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

UN की ओर से ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की ने वीडियो जारी किया है. दरअसल ये वीडियो लाहौर की कोट लखपत जेल से जारी किया है. जिसमें मक्की ने अल-कायदा या इस्लामिक स्टेट के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. साथ ही मक्की ने कहा कि वह भारत की वजह से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित हुआ है.


एजेंसी के मुताबिक आतंकी मक्की ने कहा कि मुझे आरोपों का जवाब देने या मेरी बात सुने जाने का भी मौका नहीं दिया गया. लिहाजा UN ने एकतरफा फैसला करते हुए ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में डाल दिया. यह काफी खेदजनक है. मक्की ने ये भी कहा कि इस लिस्टिंग के संबंध में किसी उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था या जानकारी प्रदान नहीं की गई थी.

मक्की बोला- ओसामा से कभी नहीं मिला

मक्की ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरा मानना है कि मेरी लिस्टिंग का आधार भारत सरकार की ओर से दी गई गलत सूचना पर आधारित है. मक्की ने कहा कि मैं ओसामा बिन लादेन, अयमान अल-जवाहिरी या अब्दुल्ला आज़म से कभी नहीं मिला, लेकिन मेरे खिलाफ कुछ रिपोर्टों में इस तरह का प्रचार किया गया है.

मक्की ने आलापा कश्मीर का राग

मक्की ने वीडियो में कहा कि वह अल-कायदा और आईएसआईएस के विचारों और कामों को पूरी तरह से गलत मानता है. मक्की के मुताबिक मैं इस तरह के समूहों द्वारा किए गए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा की निंदा करता हूं. साथ ही कहा कि मैं कश्मीर के संबंध में पाकिस्तानी सरकार की स्थिति में विश्वास करता हूं.

'इस्लामिक यूनिवर्सिटी में कभी फैकल्टी नहीं रहा'

ग्लोबल टेररिस्ट मक्की ने 1980 के दशक में इस्लामिक यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद का फैकल्टी होने के आरोपों से भी इनकार किया है. मक्की पर अल-कायदा के नेताओं या अफगान कमांडरों से मिलने का आरोप है. मक्की ने कहा कि उसने कभी भी इस्लामिक यूनिवर्सिटी में टीचिंग नहीं की है. वह कभी भी फैकल्टी नहीं रहा. मक्की ने सफाई देते हुए कहा कि उसका अब्दुल्ला आज़म, अयमान अल जवाहिरी या बिन लादेन के साथ कभी कोई संपर्क नहीं रहा.

मुंबई हमले का नहीं किया जिक

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (JuD) के हाफिज सईद के बहनोई मक्की ने इस वीडियो में 26/11 के हमले का जिक्र नहीं किया, जिसमें 166 लोग मारे गए थे.

UN ने ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डाला

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मक्की को मक्की को 1267 ISIL (दा'एश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया. इसके साथ ही उनकी संपत्ति फ्रीज कर दी गईं थी. यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था और हथियारों पर भी बैन लगा दिया था. अब्दुल रहमान मक्की को 16 जनवरी को ISIL और अलकायदा से जुड़े होने, लश्कर-ए-तैयबा द्वारा या उसके समर्थन से टेरर फाइनेंसिंग, साजिश रचने, साजिश में हिस्सा लेने, भर्ती करने जैसे कामों में शामिल होने पर लिस्टेड किया गया. UNSC से मिली मक्की लश्कर की राजनीतिक विंग जमाद उद दावा का भी चीफ है. वह लश्कर के फॉरेन रिलेशन डिपार्टमेंट का भी हेड रहा है. वह हाफिज सईद का साला है. उसके पिता का नाम हाफिज अब्दुल्ला बहवालपुरी है.