BCCI formed the selection committee: बीसीसीआई ने गठित की सिलेक्शन कमेटी,चेतन शर्मा हाथों फिर आई कमान
BCCI formed the selection committee: BCCI formed the selection committee, Chetan Sharma again in command
Sat, 7 Jan 2023

BCCI formed the selection committee: बीसीसीआई ने नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी को गठित कर पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को एक बार फिर चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी है। उनके अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत कमेटी के अन्य चार मेंबर्स हैं।
ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने तत्कालीन सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। चेतन शर्मा उस कमेटी के भी चेयरमैन थे।