logo

विदेश मंत्री जयशंकर ने जॉन राइट और स्टीफन फ्लेमिंग की जमकर तारीफ की

Foreign Minister Jaishankar praises John Wright and Stephen Fleming fiercely

 
Foreign Minister Jaishankar praises John Wright and Stephen Fleming fiercely

Mhara Hariyana News

वेलिंगटन

विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर ने न्यूजीलैंड के साथ बायलेटरल क्रिकेट रिश्तों की सराहना करते हुए कहा है कि देश में इस खेल के विकास में योगदान के लिए भारत हमेशा पूर्व कोच जॉन राइट और स्टीफन फ्लेमिंग का आभारी रहेगा। आधिकारिक यात्रा पर न्यूजीलैंड आए जयशंकर ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों के बीच सहयोग उदाहरण है जिसका अन्य देश अनुसरण कर सकते हैं। जयशंकर ने कहा, 'हमारे पास क्रिकेट के क्षेत्र में सहयोग का भी अच्छा उदाहरण है। भारत में कोई भी कभी जॉन राइट को नहीं भूलेगा या जो आईपीएल मैच देखता हो वह स्टीफन फ्लेमिंग की अनदेखी नहीं कर सकता। क्रिकेट के साथ हम सभी को शुभकामनाएं देते हैं फिर भले ही हम चाहते हैं कि हमारी टीम जीते।' इसके अलावा उन्होंने बताया न्यूजीलैंड के रॉस टेलर उनका पसंदीदा क्रिकेटर रहे हैं।


विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश में इस खेल के विकास में योगदान के लिए भारत हमेशा पूर्व कोच जॉन राइट (John Wright) और स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का आभारी रहेगा.

विदेश मंत्री ने कहा, "जब हम न्यूजीलैंड के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में बहुत कुछ आता है. मैं कहूंगा कि हमारे सहयोग का एक अच्छा उदाहरण वास्तव में क्रिकेट ही है. क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों के बीच सहयोग के उदाहरण से अन्य देश अनुसरण कर सकते हैं."

भारत के विदेश मंत्री ने भारत के पूर्व कोच जॉन राइट का भी जिक्र किया, जो न्यूजीलैंड के थे. जयशंकर ने कहा कि भारत में कोई भी कभी जॉन राइट को नहीं भूलेगा या जो आईपीएल मैच देखता हो वह स्टीफन फ्लेमिंग की अनदेखी नहीं कर सकता. क्रिकेट के साथ हम सभी को शुभकामनाएं देते हैं फिर भले ही हम चाहते हैं कि हमारी टीम जीते. बता दें कि जॉन राइट 2000 से 2005 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे. राइट भारतीय टीम से जुड़ने वाले पहले विदेशी कोच थे. जॉन ने 2010 से 2012 तक न्यूजीलैंड टीम को भी कोचिंग दी. उनके कोचिंग में भारत 2003 में एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था.

रॉस टेलर जयशंकर के पसंदीदा क्रिकेटर 
एस जयशंकर ने कहा, "मैं कहूंगा कि भारतीयों को सबसे ज्यादा जानने वाला न्यूजीलैंड का विलियमसन होगा. मेरा पसंदीदा न्यूजीलैंड क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor) है." वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच हैं. फ्लेमिंग ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार मौकों पर सीएसके को आईपीएल का ताज पहनाया. कीवी कप्तान विलियमसन (Williamson) आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के वर्तमान कप्तान हैं.