logo

‘अगर रूसी सेना से उलझा NATO…तो होगी वैश्विक तबाही’, राष्ट्रपति पुतिन ने दी चेतावनी

'If NATO entangled with Russian army...then there will be global catastrophe', warns President Putin

 
'If NATO entangled with Russian army...then there will be global catastrophe', warns President Putin

Mhara Hariyana News:

क्रीमिया ब्रिज पर हमले के बाद यूक्रेन को सबक सिखाने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर ‘वैश्विक तबाही’ की चेतावनी दी है. उन्होंने साफ और सख्त लहज़े में यह कहा है कि अगर NATO आर्मी ने रूस की सेना से भिड़ने की कोशिश की, तो वैश्विक तबाही होने से कोई नहीं रोक सकता. पुतिन ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि रूसी सेना के साथ नाटो सैनिकों का सीधा टकराव पूरी दुनिया के लिए बड़ी तबाही ला सकता है. पुतिन ने कहा कि यह एक खतरनाक कदम साबित हो सकता है, जिससे पूरी दुनिया को दो-चार होना पड़ेगा.


रूसी राष्ट्रपति ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा, ‘जो ऐसा करने की सोच रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वो इतने समझदार हैं कि ऐसा कदम न उठाएं.’ पुतिन ने कई बार यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की चेतावनी दी है, जिसकी संयुक्त राष्ट्र ने निंदा की है. व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ग्रुप ऑफ सेवन (G7) देशों ने मंगलवार को रूस को चेताया कि यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के गंभीर परिणाम होंगे. अस्ताना प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूसी राष्ट्रपति ने भारत और चीन को अपना करीबी सहयोगी और पार्टनर करार दिया और कहा कि दोनों कद्दावर एशियाई देशों ने हमेशा बातचीत शुरू करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत के बारे में बात की है.