Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन और अपनों को ये प्यार भरे संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं
Mhara Hariyana News
रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस अवसर पर भाई-बहन को यहां दिए गए संदेश भेजकर भी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन और अपनों को ये प्यार भरे संदेश भेजकर दें शुभकामनाएंRaksha Bandhan Images
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. उन्हें तिलक लगाती हैं. उनकी आरती करती हैं और मिठाई खिलाती हैं. वहीं भाई अपनी बहन को जीवनभर उसकी रक्षा करने और हर बुराई से बचाने का वादा करता है. भाई-बहन का रिश्ता एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है. इस रिश्ते में लड़ना, झगड़ना और फिर मनाना हमेशा लगा रहता है. राखी के त्योहार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर पर भाई-बहन और अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश.
रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। “रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
थोड़ा प्यार थोड़ी तकरार करता अनोखा रिश्ता है भाई बहन का Happy Raksha Bandhan
झगड़ना, लड़ना और मनाना यही है भाई-बहन का प्यार, इसी प्यार को बढ़ाने आ गया रक्षाबंधन का त्योहार. हैप्पी रक्षाबंधन 2022
रक्षाबंधन 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो भैया, इसे बांधे राखी के अटूट बंधन में। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2022
राखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौंछार है, बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं…
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा, एक बात सोस जरूर घबराया होगा, कैसे रखेगा खयाल इतनी कुड़ियों का, तब उसने सब के लिए भाई बनाया होगा।
कच्चा धागों से समाया हुआ है, ढेर सारा प्यार और अपनापन, भाई और बहन का प्यार लेकर फिर से आया है सावन।
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक, भाइयों को बहना का प्यार मुबारक, रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंगदी में सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक। हैप्पी रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है, बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है। हैप्पी रक्षाबंधन 2022
रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल-रोली और चंदन, प्यार से मिठाई खिलाएं प्यारी बहना, देख इसे छलक उठी आंखें, भर आया मन हैप्पी रक्षाबंधन
अपनी खुशियों को भाइयों पर वार देती हैं, बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं, लड़ता है भाई बेशक वजह-बेवजह बहन से, पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है.
आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी, रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस ये दुआ है मेरी। हैप्पी रक्षाबंधन…