logo

पोलैंड-ग्रीस फ्लाइट में बम होने की खबर झूठ निकली: पुलिस को नहीं मिला एक्सप्लोसिव

एथेंस एयरपोर्ट के आइसोलेटिड एरिया में इसकी लैंडिंग कराई गई।
 
पोलैंड-ग्रीस फ्लाइट में बम होने की खबर झूठ निकली: पुलिस को नहीं मिला एक्सप्लोसिव

Mhara Hariyana News

पोलैंड से ग्रीस जा रहे रायनियर के एक विमान में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद विमान की एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में सवार क्रू मेंबर्स समेत 190 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने कहा कि उन्हें फ्लाइट से कोई एक्सप्लोसिव नहीं मिला है।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, पोलैंड के केटोविस से ग्रीस के एथेंस जा रही थी। एथेंस एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही विमान में बम होने की खबर मिली। इसके तुरंत बाद एथेंस एयरपोर्ट के आइसोलेटिड एरिया में इसकी लैंडिंग कराई गई। AFP ने ग्रीस रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान की सुरक्षा के लिए ग्रीक वॉर प्लेन को तैनात किया गया था।

पहले हंगेरियन वॉर प्लेन ने एस्कॉर्ट किया
ग्रीस रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तर मैसेडोनिया से ग्रीक एयर स्पे7स में प्रवेश करते ही केटोवाइस से एथेंस के लिए उड़ान भरने वाले विमान को दो F-16 जेट ने एस्कॉर्ट किया। इसके पहले विमान को हंगेरियन वॉर प्लेन ने एस्कॉर्ट किया था।

देरी से चल रही थी फ्लाइट
ग्रीक पुलिस प्रवक्ता कॉन्स्टेंटिया डिमोग्लिडो ने बताया कि फ्लाइट लगभग 2.5 घंटे की देरी से चल रही थी। बम होने की खबर मिलने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद विमान की जांच की गई।

फोन पर मिली बम होने की जानकारी
केटोवाइस एयरपोर्ट के अधिकारी पियोट्र एडमजिक ने बताया कि जब फ्लाइट स्लोवाकिया से होते हुए गुजर रही थी, तभी उन्हें फोन पर वॉर्निंग मिली कि उसमें बम है। उन्होंने कहा- फ्लाइट के टेक-ऑफ करने के बाद एयरपोर्ट इंफोर्मेशन सेंटर पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि फ्लाइट में बम हो सकता है। हमने फौरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। ATC ने पायलट को जानकारी दी, जिसके बाद फ्लाइट की लैंडिंग करवाई गई। हालांकि ये फोन किसने किया, इसकी जानकारी नहीं मिली है।