Toyota लाने वाली है एक नई कार! ‘Taisor’ नाम का किया ट्रेडमार्क, जानें कौन सा मॉडल हो सकता लॉन्च
ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में कंपनी ने भारत में 'Taisor' नाम का ट्रेडमार्क किया है।
Mhara Hariyana News
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Taisor: जापानी कार निर्माता टोयोटा भारत में जल्द ही एक नई कार को लाने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में कंपनी ने भारत में 'Taisor' नाम का ट्रेडमार्क किया है। कहा जा रहा है इस नाम को अपकमिंग कार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। खबरों की माने तो यह बलेनो-आधारित क्रॉसओवर हो सकता है, जिसकी तैयारी कंपनी काफी समय से कर रही है। वहीं, कुछ खबरों के मुताबिक, यह ब्रेजा-आधारित क्रॉसओवर भी हो सकती है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी अपने किस मॉडल को भारत में लाने वाली है। गौरतलब है कि हाल ही में टोयोटा ने हाईराइडर अर्बन क्रूजर को भी लॉन्च किया है, जिसको ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसे देखते हुए कंपनी नए मॉडल्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
आगामी कार में हो सकते हैं ये फीचर्स
अगर हम यह मान कर चलें कि आगामी कार टोयोटा की बलेनो क्रॉसओवर कार होगी तो इसमें टर्बो पेट्रोल, इंजन को शामिल किया जा सकता है। पहले मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार में 998cc वाला 1.0-लीटर वाला बूस्टरजेट टर्बो इंजन दिया जा सकता है जो 102hp की पावर और 150Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से भी जोड़ा जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी देखे जाने की उम्मीद है।
लुक को किया जा सकता है अपडेट
अपकमिंग बलेनो क्रॉसओवर में पावरट्रेन के अलावा अपडेटेड डिजाइन मिलने की भी उम्मीद है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, बलेनो आधारित क्रॉसओवर में हेड-अप डिस्प्ले,स्प्लिट-हेडलैम्प सेटअप, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखे जाने की उम्मीद है। साथ ही सेफ्टी के लिए एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल सकते है।
Baleno Crosover की लॉन्च टाइम
बलेनो क्रॉसओवर को किस नाम से और कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसके बारे में कोइ जानकारी नहीं है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगले साल मार्च तक पेश किया जा सकता है। साथ ही इसे 8 लाख की रेंज में भारत में उतारे जाने की भी उम्मीद है।