logo

लम्बी मूंछ वाले एयर इंडिया के ‘महाराजा’ का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?

एयर इंडिया के महाराजा लोगो को 1946 में मशहूर कॉमर्शियल डायरेक्टर बॉबी कूका ने उमेश रॉव के साथ मिलकर डिजाइन किया था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका पाकिस्तान से एक कनेक्शन है. आइए समझते हैं इसका पूरा सफर कैसा रहा...
 
लम्बी मूंछ वाले एयर इंडिया के ‘महाराजा’ का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?

Mhara Hariyana News:चर्चा है कि एयर इंडिया की पहचान रहे ‘महाराजा’ को टाटा समूह अलविदा कहने की तैयारी कर रहा है. हाल में सिंगापुर एयरलाइंस ने टाटा समूह की एयर इंडिया में एयर विस्तारा के विलय की घोषणा की है. इसके बाद से एयर इंडिया की री-ब्रैंडिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ब्रैंडिंग की जिम्मेदारी लंदन की कंसल्टेंसी फ्यूचरब्रांड्स को दी गई है. हालांकि ‘महाराजा’ के लोगो की विदाई पर अंतिम फैसला होना बाकी है.


एयर इंडिया के महाराजा लोगो को 1946 में मशहूर कॉमर्शियल डायरेक्टर बॉबी कूका ने उमेश रॉव के साथ मिलकर डिजाइन किया था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका पाकिस्तान से एक कनेक्शन है. आइए समझते हैं इसका पूरा सफर कैसा रहा…

एयरलाइंस की ब्रैंडिंंग में महाराजा की एंट्री
साल 1938 में जेआरडी टाटा ने टाटा एयरलाइंस की शुरुआत की. यह देश की पहली कॉमर्शियल एयरलाइन सर्विस थी. एयरलाइन की शुरुआत के समय इसकी ब्रैंडिंग के लिए जो टीम बनी उसमें बॉकी कूका शामिल हुए. बॉबी को मार्केटिंग का जादूगर कहा जाता था. जेआरडी टाटा ने बॉबी से एयरलाइंस के लिए एक लोगो डिजाइन करने की बात कही.उन्होंने कहा, लोगो ऐसा होना चाहिए जिसमें भारतीयता नजर आए और वो अलग हो. बॉबी ने महाराजा का लोगो तैयार किया और इसे लॉन्च किया गया .

उन्होंने ऐसा लोगो तैयार किया जिसमें भारतीयता की झलक के साथ मेहमाननवाजी का भाव भी था. इसे काफी पसंद किया गया. देखते ही देखते यह एयर इंडिया की पहचान बन गया.

Maharaja Logo With Syed Wajid Ali
सैयद वाजिद अली.

कैसे बना ‘महाराज’ और क्या था पाकिस्तान से कनेक्शन?
बॉबी ने महाराज के रूप में ऐसा लोगो तैयार किया जो देखने में राजसी लगता था लेकिन शाही नहीं था. गोल चेहरा, बड़ी मूंछें, सिर पर भारतीय पगड़ी, लम्बी नाक और आकर्षक दिखने वाली शख्सियत के रूप में महाराजा को पेश किया. यह एयर इंडिया की शान बना, लेकिन बॉबी को इसे तैयार करने की प्रेरणा पाकिस्तानी उद्योगपति से मिली.

महाराजा को तैयार करने वाले बॉबी पाकिस्तानी उद्योगपति सैयद वाजिद अली को काफी पसंद करते थे. सैयद वाजिद अली ने पाकिस्तान में फोर्ड कार का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया था. जिसे जुल्फिकार अली भुट्टो ने 1973 में अधिग्रहित कर लिया था. सिर्फ कारोबार ही नहीं सैयद वाजिद अली पाकिस्तान ओलंपिक एसोसिएशन भी जुड़े थे. सैयद वाजिद अली की पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा थीं उनकी मूछें. महाराजा की मूछें इन्हीं से प्रेरित थीं.

एयर इंडिया कलेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, बॉबी कूका के लोगो में न सिर्फ भारतीयता का असर दिखा, बल्कि दुनियाभर में बने एयर इंडिया के दफ्तरों में इंडियन कल्चर की छाप छोड़ी. लंदन, न्यूयॉर्क, जेनेवा समेत कई देशों में बने इसके ऑफिसेज में भारतीय तस्वीरें, नृत्य, पेंटिंग और स्कल्पचर देखा गया.history of air india maharaja logo, who created maharaja logo, maharaja logo interesting fact, maharaja logo pakistani industrialist syed wajid ali, Air India, Air India Airlines, air vistara, maharaja, tata group, Air India New Logo, Air India Maharajah, Air India Maharaja, Air India Vistara Merger, Tata Group Air India, Air India Rebranding, Maharajah Retirement, एअर इंडिया के महाराजा, एअर इंडिया महाराजा, एअर इंडिया एयर विस्तारा विलय, टाटा ग्रुप, महाराजा लोगो की विदाई, एयर इंडिया, विस्तारा एयर लाइन, महाराजा लोगो दिलचस्प बातें"