सिर्फ 43 हजार में आपका हो जाएगा iPhone 13! यहां पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
Your iPhone 13 will be in just 43 thousand! Strong discount available here
Your iPhone 13 will be in just 43 thousand! Strong discount available here
Mhara Hariyana News
iPhone 14 Series के लॉन्च होते ही Apple iPhone 13 की कीमत में भारी कटौती कर दी गई थी और अब कीमत में कटौती के बाद इस हैंडसेट की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है. फेस्टिव सीजन चल रहा है और अगर आपका नया आईफोन 14 लेने का बजट नहीं बन पा रहा है तो हम आज आपको आईफोन 13 पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
iPhone 13 128GB Price in India
आईफोन 13 पर बंपर डिस्काउंट के लिए आपको Flipkart Big Diwali Sale का रुख करना होगा. बता दें कि कीमत में कटौती के बाद इस फोन जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन की कीम,त 69,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में आपको ये फोन 59,900 रुपये यानी 10 हजार की छूट के साथ मिल जाएगा.
Flipkart Offers के बारे में जानें
बता दें कि इस आईफोन मॉडल पर 16,900 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, यानी अगर आप पुराना फोन देते हैं और आपको अगर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो iPhone 13 128GB मॉडल आपको 43 हजार रुपये में पड़ेगा. आप सोच रहे होंगे 43 हजार में वो कैसे तो आइए बताते हैं, 59,900 रुपये (फोन की कीमत) -(माइनस) 16,900 रुपये (एक्सचेंज वैल्यू) = 43 हजार रुपये (पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद). एक बात जो यहां पर ध्यान देने वाली है वह यह है कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कीमत और कंडीशन पर निर्भर होगी.
सेल में एसबीआई कार्ड पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है क्योंकि सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. बता दें कि एसबीआई कार्ड पर 1250 रुपये तक की छूट का फायदा भी उठाया जा सकता है.