logo

एअर इंडिया ने रचा इतिहास, 470 विमानों के आर्डर देकर की दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील

 
sd

Mhara Hariyana News, New Delhi. नई दिल्ली। मंगलवार को एअर इंडिया air india ने 470 विमानों के ऑर्डर के साथ दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी एविएशन डील Aviation deal फाइनल कर ली। इसके लिए उसने फ्रेंच कंपनी एयरबस air Bus और अमेरिकी कंपनी बोइंग Boeing से सौदा किया है। एअर इंडिया को एयरबस 250 और बोइंग 220 विमान देगा। एयरबस इसी साल के अंत तक विमानों की डिलीवरी भी शुरू कर देगी। दोनों डील की अनुमानित कीमत करीब 11.11 लाख करोड़ की है।

air Bus  के साथ हुई डील करीब 100 अरब डॉलर की है

रिपोर्ट्स के अनुसार , एयरबस air Bus  के साथ हुई डील करीब 100 अरब डॉलर की है। इसके तहत 40 वाइड बॉडी A350 एयरक्राफ्ट air craft, 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइजल A320 नियोस एयरक्राफ्ट मिलेंगे। वहीं बोइंग से हुई डील 34 अरब डॉलर की है। इसके तहत एअर इंडिया को 190 B737 मैक्स विमान, 20 B787 विमान और 10 B777 एक्स विमान की डिलीवरी होगी।

इसके अलावा एयर इंडिया के पास बोइंग से 70 और विमान खरीदने का विकल्प है, जिससे सौदे का कुल बजट 45.9 अरब डॉलर हो जाएगा। यानी 3.80 लाख करोड़ रुपए।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी की सराहना

एयरबस के साथ हुई डील के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime minister narender modi और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ French President Emmanuel Macron मौजूद रहें। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ratan Tata और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन N.chandershekhran भी शामिल हुए। वहीं बोइंग boeing के साथ हुए सौदे की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन US President Joe Biden ने दी। उन्होंने इस डील को ऐतिहासिक बताया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया Aviation Minister Jyotiraditya Scindia , वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल Commerce Minister Piyush Goyal , एअर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कैंपबेल विल्सन Campbell Wilson और एयरबस के CEO गिलाउमे फाउरी guillaume fauriभी मौजूद थे।एयरबस के CEO ने इस डील को ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने कहा- एयरबस की मदद से एअर इंडिया अपने बदलाव की कहानी लिखेगा।
 
मोदी बोले- एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग के नए अवसर खुलेंगे
प्रधानमंत्री मोदी Prime minister narender modiने एयरबस डील को लेकर कहा- यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सक्सेस को दिखाता है। भारत के ‘मेक इन इंडिया - मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में कई नए अवसर खुल रहे हैं।

ब्रिटिश पीएम ने इस डील पर खुशी जताई

इधर, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक British PM Rishi Sunak ने इस डील पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा- इस समझौते से ब्रिटेन को भी फायदा होगा। बता दें कि एयरबस के विमान के इंजन ब्रिटिश कंपनी रोल्स-रॉयस बनाती है। रोल्स-रॉयस विमान इंजन बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।