Crimea Bridge पर फिर हमला, दो लोगों की मौत, ट्रैफिक रोका गया

Mhara Hariyana News
रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में ब्रिज पर एक बार फिर हमला हुआ है. हमले में दो लोगों की मौत हुई है. ट्रैफिक रोक दिया गया है. एक शख्स घायल है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. हमले में ब्रिज के एक हिस्से को नुकसान हुआ. इसी ब्रिज पर पहले भी हमला हो चुका है. 8 अक्टूबर को एक हमले में ब्रिज को नष्ट कर दिया गया था. आरोप यूक्रेन पर लगे. यूक्रेन ने इससे इनकार किया था. कई महीनों तक इसका रिपेयरिंग चला. पिछले महीने ही काम पूरा हुआ था. रूसी मीडिया का दावा है कि हमला यूक्रेन की तरफ से हुआ है.
सोशल मीडिया पर ब्रिज पर हमले की तस्वीरें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हमला स्थानीय समयानुसार तड़के 3 बजे हुआ है. हमले के बाद ब्रिज से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वाहनों की लंबी कतारें लगाई है. एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
राष्ट्रपति पुतिन को दी गई हमले की जानकारी
क्रीमिया गवर्नर ऑफिस ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल ब्रिज का इस्तेमाल न करें. खेरसॉन और जेपोरेजिया इलाके में लैंड रूट के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. इस हमले की जानकारी राष्ट्रपित व्लादिमिर पुतिन को दे दी गई है. ब्रिज को एक बार फिर भारी नुकसान हुआ है.
क्रीमिया पर 2014 से रूस का कब्जा
रूस ने क्रीमिया पर 2014 में कब्जा किया था. इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय समर्थन हासिल नहीं है. सड़क और रेल ब्रिज 19 किलोमीटर लंबा है. अक्टूबर 2022 के हमले में ब्रिज को भारी नुकसान हुआ था. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रोन पर आरोप लगाए थे. हालांकि, यूक्रेन ने पहले इससे इनकार किया लेकिन बाद में दबी जुबान में स्वीकार किया था.