logo

Emmanuel Macron की गाज़ा में बमबारी रोकने की मांग का Benjamin Netanyahu ने किया विरोध, दिया कड़ा जवाब

इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के चलते गाज़ा पर बमबारी को देखते हुए अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे बंद करने की मांग उठाते हुए इज़रायल से इसे रोकने के लिए कहा था।
 
Netanyahu Replies To Macron

Israel और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन Hamas के बीच चल एक महीने से भी ज़्यादा समय से चल रहे युद्ध का गाज़ा पर बेहद ही बुरा असर पड़ रहा है। इस युद्ध की शुरुआत में हमास के हमले में इज़रायल में 1,400 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। पर हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा Gaza पर हमलों की शुरुआत कर दी और वो अभी भी जारी है। रिपोर्ट के अनुसार गाज़ा में अब तक इज़रायली सेना के हमलों और बमबारी की वजह से करीब 11,000 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें हमास के आतंकियों से कई ज़्यादा निर्दोष फिलिस्तीनी हैं। ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने गाज़ा में बमबारी बंद करने की मांग उठाई है। मैक्रों ने इस बमबारी को पूरी तरह से गलत बताते हुए इज़रायल से इसे तुरंत बंद करने के लिए कहा है। इस पर इज़रायली पीएम Benjamin Netanyahu ने कड़ा जवाब दिया है।

Benjamin Netanyahu ने हमास को रोकना बताया ज़रूरी

मैक्रों के बयान का विरोध करते हुए Benjamin Netanyahu ने कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि दुनियाभर के नेताओं को इज़रायल और इसकी कार्रवाई की निंदा करने की जगह हमास की निंदा करनी चाहिए। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि हमास ने सिर्फ इज़रायल में ही नहीं, गाज़ा में भी अपराध किए हैं और अभी भी कर रहा है और आगे जाकर दुनिया के दूसरे देशों में भी ऐसे अपराध कर सकता है और हमास के ऐसा करने से पहले उसे रोकना ज़रूरी है।